महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,27 जून। धरती आबा जनभागीदारी अभियान के तहत गुरुवार को महासमुंद विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम सलिहाभंाठा, बागबाहरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम टोंगोपानी कला, पिथौरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम भुरकोनी में शिविर का आयोजन किया गया। सलिहाभाठा शिविर में कुल 106 हितग्राहियों का विभिन्न योजनाओं के तहत पंजीयन किया गया। जिसमें आधार कार्ड के लिए 21, राशन कार्ड 29, आयुष्मान कार्ड 16, जाति प्रमाण पत्र व निवास प्रमाण पत्र 5-5, जॉब कार्ड के लिए 23 हितग्राहियों ने पंजीयन कराया। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 7 लोगों का सिकल सेल जांच किया गया।
इसी तरह टोंगोपानी कला शिविर में कुल 181 हितग्राहियों जिसमें 22 हितग्राही आधार कार्ड के लिएए 11 राशन कार्ड, 06 आयुष्मान कार्ड, 18 जाति प्रमाण, 17 निवास प्रमाण पत्र, 21 श्रमिकों ने जॉब कार्ड, 5 ने श्रमिक कार्ड हेतु 6 किसानों ने केसीसी के लिए एवं 14 ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत पंजीयन कराया। 6 हितग्राहियों ने जनधन खाता खुलवाया। वहीं महिला बाल विकास विभाग द्वारा 9 महिलाओं का हीमोग्लोबिन टेस्ट एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 8 सिकल सेल एवं 43 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया।
वहीं भुरकोनी शिविर में 83 हितग्राहियों ने विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने पंजीयन कराया। जिसमें आधार कार्ड के लिए 10, राशन कार्ड 09, जाति प्रमाण पत्र 24, निवास प्रमाण पत्र 14, केसीसी 02, पीएम किसान सम्मान निधि अंतर्गत 01, जॉब कार्ड के लिए 04 हितग्राहियों ने आवेदन किया। साथ ही 2 हितग्राहियों ने जनधन खाता खुलवाया। एक गर्भवती महिला को मातृत्व वंदन योजना में पंजीयन किया गया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा 8 लोगों का सिकल सेल जांच किया गया।