महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,27जून। स्थानीय दलदली रोड स्थित आशियाना वृद्धाश्रम में बुधवार 25 जून को नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू के निर्देश पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की टीम के डॉक्टर जी एस दीवान और स्वास्थ्य स्टाफ द्वारा वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। टीम ने बुजुर्गों के ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर सहित धडक़न और अन्य प्रकार की जांच की। डॉक्टर ने मरीजों को परामर्श दिया और आवश्यक दवाएं भी वितरित की। डॉक्टर दीवान ने बदलते मौसम को देखते हुए वृद्धजनों की विशेष देखभाल पर जोर दिया। उन्होंने बरसात के मौसम में बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री साहू ने शिविर में मौजूद सभी बुजुर्गों से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर चर्चा की और उन्हें उचित चिकित्सा सलाह देते हुए आश्वासन दिया कि आश्रम में एक योगा शिक्षक की व्यवस्था की जाऐगी। ताकि बुजुर्गों को योग के माध्यम से स्वस्थ रहने में मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों का सम्मान और उनकी देखभाल करना हम सभी का कर्तव्य है। इस दौरान डॉ जी एस दीवान, वृद्ध आश्रम संचालिका रूचि ठाकुर, एरिया प्रोजेक्ट मैनेजर धर्मेंद्र भारद्वाज, लैब टेक्नीशियन प्रमिला राना, मनीषा साहू, फार्मेसिक पवन साहू आदि उपस्थित थे।