महासमुन्द

दिवंगत कवि मधु धांधी के जन्मदिन पर काव्य -गोष्ठी
27-Jun-2025 3:24 PM
दिवंगत कवि मधु धांधी के जन्मदिन पर काव्य -गोष्ठी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 पिथौरा, 27 जून। हिन्दी और छत्तीसगढ़ी भाषाओं के सुमधुर कवि स्वर्गीय मधु धांधी के 74वें जन्मदिन पर उनके प्रतिमा अनावरण समारोह के पश्चात उन्हें समर्पित काव्य -गोष्ठी  आयोजित की गई। पिथौरा के नज़दीक स्वर्गीय मधु धांधी के गृहग्राम खुटेरी में यह आयोजन किया गया।

कवि सम्मेलन में रायपुर, महासमुन्द, बागबाहरा, पिथौरा और बसना के कवियों ने देश और समाज से जुड़े विभिन्न विषयों पर अपनी -अपनी रचनाएँ पढ़ीं।   कविता पाठ का शुभारंभ श्रृंखला साहित्य मंच के अध्यक्ष प्रवीण ‘प्रवाह’  ने किया।  उनकी  कविताओं ने काव्य-गोष्ठी  को एक शानदार शुरुआत दी।  लेखक और कवि स्वराज्य ‘करुण’  ने अपने एक  भावप्रवण गीत  के माध्यम से सामाजिक विसंगतियों  का यथार्थ चित्रण किया। महासमुन्द  के यशस्वी कवि अशोक शर्मा ने अपने दोहों गीतों और गजलों की पंक्तियों से कवि सम्मेलन में समा बांधा।  रायपुर से आए सुप्रसिद्ध कवि और  भाषाविज्ञानी डॉ. चित्तरंजन कर ने अपने सुमधुर गीतों के सस्वर पाठ से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

रायपुर की कवयित्री श्रीमती माधुरी कर ने वर्तमान सामाजिक बुराइयों के प्रति लोगों को सचेत करने वाली छोटी -छोटी प्रभावशाली रचनाओं का पाठ किया।

काव्य -गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे रायपुर के वरिष्ठ साहित्यकार जी. आर. राना ने आषाढ़ के बादलों का प्रतीक लेकर समाज की आशा और निराशा के साथ जीवन के अनेक पहलुओं का चित्रण किया। महासमुंद के सुपरिचित कवि बंधु राजेश्वर खरे ने अपनी छत्तीसगढ़ी रचनाओं से श्रोताओं का  दिल जीता।  बागबाहरा के वरिष्ठ शायर जऩाब हबीब समर ने अपनी उम्दा गज़़लों से श्रोताओं का दिल जीता।  अंकुर साहित्य मंच बसना से आए कवि बद्रीप्रसाद पुरोहित की कविता ने श्रोताओं को प्रभावित किया। श्रृंखला साहित्य मंच पिथौरा के  कवि अनूप दीक्षित ने पहलगाम की आतंकी घटना पर रचना सुनाई, जिसे खूब वाहवाही मिली। श्रृंखला साहित्य कर रहे श्रृंखला साहित्य मंच के सचिव संतोष गुप्ता ने पर्यावरण संरक्षण पर एक सुंदर रचना सुना कर तालियां बटोरीं।

 

 इनके अलावा श्रृंखला साहित्य मंच के कवि एफ. ए. नंद और  माधव तिवारी सहित सरोज साव, जीतेश्वरी साहू ने भी अपनी-अपनी  रचनाओं का पाठ किया। सेवक राम दीवान ने भी अपनी कविता सुनाई।  इस अवसर पर  धांधी परिवार और खुटेरी के ग्रामवासियों की ओर से समस्त कवियों को शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।   बड़ी संख्या में श्रोताओं की उपस्थिति काव्य-गोष्ठी के समापन तक बनी रही.खुटेरी के पूर्व सरपंच और स्वर्गीय मधु धांधी के सुपौत्र घनश्याम धांधी ने आभार प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर रायपुर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. धीरेंद्र साव, पिथौरा के  वरिष्ठ पत्रकार श्री मनोहर साहू सहित ग्राम सांकरा (जोंक) श्री सतपाल सिंह छाबड़ा और जवाहर नायक,  पिथौरा के उमेश दीक्षित, बंटी छत्तीसगढिय़ा,  वेदप्रकाश गोयल. बुद्धेश्वर डड़सेना, रमेश भोई, कमल दास मानिकपुरी आदि अनेक प्रबुद्ध नागरिकों और अतिथियों की उत्साहजनक सहभागिता और उपस्थिति रही।


अन्य पोस्ट