महासमुन्द

गोस्वामी समाज का प्रांतीय निर्वाचन 22 को
19-Jun-2025 3:42 PM
गोस्वामी समाज का प्रांतीय निर्वाचन 22 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,19 जून। छत्तीसगढ़ सनातन दशनाम गोस्वामी समाज पंजी.क्र. 1657 का प्रांतीय निर्वाचन महादेव घाट रायपुर में 22 जून को संपन्न होगा। विगत दिनों समाज की बैठक में निर्वाचन हेतु केशव गिरि रायपुर को मुख्य निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी सुशील गिरि आरंग एवं देवेन्द्र गिरि रायपुर होंगे। निर्वाचन कार्य के सुचारू संचालन हेतु उमेश गिरि दुर्ग एवं मदन गिरि कांकेर  को प्रांतीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

निर्वाचन अधिकारी केशव गिरि द्वारा सामाजिक जनों की उपस्थिति में निर्वाचन अधिसूचना के साथ मतदाता सूची का प्रकाशन 15 जून किया जा चुका है। निर्वाचन कार्यक्रम में बताया गया है मतदाता सूची पर दावा आपत्ति 17 जून सायं 5 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। प्राप्त दावा आपत्ति का निराकरण 19 जून को किया जाएगा और मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 20 जून को होगा। अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन 22 जून को प्रात: 9 से 11 तक भरे जाएंगे। नाम वापसी उसी दिन 12 बजे तक होगा। अभ्यर्थियों की अंतिम सूची का प्रकाशन दोपहर 12.30 बजे किया जाएगा। दोपहर 1 से 4 बजे तक आवश्यक होने पर मतदान किया जाएगा।

मतदान के पश्चात मतगणना व परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी। विज्ञप्ति में बताया गया है कि प्रांतीय अध्यक्ष महासचिव एवं कोषाध्यक्ष का निर्वाचन किया जाएगा। नामांकन शुल्क अध्यक्ष पद हेतु 5100 एवं महासचिव तथा कोषाध्यक्ष पद हेतु 3100 रुपए निर्धारित किए गए हैं। सामाजिक संविधान के अनुसार उम्मीदवार छत्तीसगढ़ सनातन दशनाम गोस्वामी समाज का विधिवत सदस्य हो। आनुपातिक प्रतिनिधि प्रणाली 25रू के मान से जिले द्वारा नवंबर 2022 की स्थिति में प्रांत को प्रेषित की गई सूची मतदाता होंगे।

 

 

तीन वर्षों के लिए चुने जाने वाले निर्वाचन में मतदान की स्थिति आने पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता पहचान पत्र या अन्य फोटोयुक्त पहचान पत्र दिखाना आवश्यक है।  22 जून को ही प्रात: 8 बजे निर्वाचन स्थल पर निर्वाचन अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित नामांकन प्रपत्र 100 शुल्क जमा कर प्राप्त कर सकते हैं।

                नामांकन प्रपत्र की फोटोकॉपी मान्य नहीं है। निर्वाचन अधिकारी द्वारा वर्तमान प्रांतीय कार्यकारिणी से मतदाताओं तक सूचना प्रेषित करने का आग्रह किया गया है। निर्वाचन हेतु अधिसूचना जारी होने के साथ ही पूरे प्रदेश में सक्रियता बढ़ गई है। उक्त जानकारी प्रांतीय प्रवक्ता कामेश्वर पुरी गोस्वामी द्वारा जारी की गई।


अन्य पोस्ट