महासमुन्द

महासमुंद,19 जून। जिले के बसना के समीप के ग्राम खुरदरहा में बोरवेल से पानी निकालने की मामूली विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया। सोमवार की शाम करीब 4 बजे खेत के बोर के पानी को लेकर हुए विवाद में भतीजे ने अपनी बड़ी मां पर टंगिया से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल महिला को तत्काल बसना अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज जारी है। वहीं, भंवरपुर चौकी पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ अपराध कायम कर मामले की विवेचना कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बसना थाना के भंवरपुर पुलिस चौकी अंतर्गत वनांचल क्षेत्र ग्राम खुरदरहा बड़ेसाजापाली निवासी नवधा बाई लहरे (50 वर्ष) अपने घर के आंगन में छेना बिन रही थी। उसी दौरान उसके देवर का बेटा नंदलाल लहरे वहां पहुंचा और खेत के बोर से अधिक पानी निकालने को लेकर अपनी बड़ी मां से झगड़ा करने लगा। दोनों के मध्य बाद विवाद बढऩे लगा। बड़ी मां ने पानी केवल घरेलू उपयोग के लिए निकाले जाने की बात कही।
इस पर गुस्से में आकर नंदलाल ने गालियां दी और अचानक पास रखे टंगिया से अपनी बड़ी मां नवधा बाई पर प्राणघातक हमला कर दिया। इस हमले में नवधा बाई के सिर पर गंभीर चोटें आई और खून निकलने लगा। चोट लगने के बाद महिला वहीं गिरकर बेहोश हो गई।
घटना के समय नवधा बाई का बेटा संतोष लहरे मौके पर मौजूद था। उसने तत्काल पुलिस एंबुलेंस 112 पर कॉल कर घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस 112 एंबुलेंस ग्राम खुरदरहा पहुंची। पुलिस 112 एम्बुलेंस से नवधा बाई को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना लाया गया। घटना को गांव के ही रघुनाथ पाटिल ने देखा था। इलाज के बाद होश में आने पर नवधा बाई ने भंवरपुर पुलिस चौकी में आरोपी नंदलाल लहरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस ने उक्त मामले में आरोपी के विरुद्ध धारा 296, 115-2, 351-2, बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। भंवरपुर चौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है।