महासमुन्द

महासमुंद: 7 तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों के तबादले
19-Jun-2025 3:26 PM
महासमुंद: 7 तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों के तबादले

महासमुंद,19 जून। जिला प्रशासन महासमुंद में प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक सुचारू बनाने के लिए तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के कार्यों में फेरबदल किया गया है। कलेक्टर महासमुंद के जारी नवीन आदेश के अनुसार जिले के कुल सात अधिकारियों के प्रभार में बदलाव किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

 

स्थानांतरण आदेश के अनुसार किए गए बदलाव में नमीता मारकोले को जिला निर्वाचन कार्यालय महासमुंद से स्थानांतरित कर तहसीलदार पिथौरा बनाया गया है। ममता ठाकुर को तहसीलदार बसना से स्थानांतरित कर जिला कार्यालय महासमुंद में संलग्न किया गया है। भवानी शंकर साय को अतिरिक्त तहसीलदार बागबहरा से स्थानांतरित कर जिला कार्यालय महासमुंद में संलग्न किया गया है। नितिन ठाकुर को तहसीलदार पिथौरा से स्थानांतरित कर तहसीलदार बागबहरा बनाया गया हैै। इसी तरह नितिन ठाकुर को तहसीलदार पिथौरा से स्थानांतरित कर तहसीलदार बागबहरा बनाया गया है। कृष्ण कुमार साहू को महासमुंद तहसीलदार से स्थानांतरित कर तहसीलदार बसना नियुक्त किया गया है। जुगल किशोर पटेल को तहसीलदार बागबहरा से तहसीलदार महासमुंद किया गया है। मोहित कुमार अमिला को नायब तहसीलदार महासमुंद और अति.प्रभार नायब तहसीलदार तुमगांव का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है।


अन्य पोस्ट