महासमुन्द

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी शुरू
19-Jun-2025 3:03 PM
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की  तैयारी शुरू

महासमुंद,19जून। आयुष विभाग महास=मुंद के तत्वावधान में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2025 के सफल आयोजन हेतु तैयारियां जोरों पर हैं। विभाग द्वारा जिलेभर में योग प्रचार-प्रसार एवं जनजागरूकता कार्यक्रम प्रारंभ किए गए हैं। जिनके अंतर्गत प्रतिदिन विभिन्न स्थानों पर योग शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिला आयुष अधिकारी ज्योति गजभिये ने जानकारी दी कि 15 जून 2025 से जिले के सभी 14 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों एवं विभाग से संबद्ध संस्थाओं में नियमित रूप से प्रभातकालीन योग सत्रों का आयोजन किया जा रहा है। इन योग शिविरों में प्रशिक्षित योगाचार्यों द्वारा नागरिकों को स्वस्थ जीवनशैली से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। योगा वेलनेस सेंटर महासमुंद द्वारा जिला मुख्यालय स्थित संजय कानन उद्यान में प्रतिदिन प्रात: 6:30 बजे से योग सत्र आयोजित किया जा रहा है।

जिसमें शहरवासियों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिल रही है। ये सत्र पूर्णत: नि:शुल्क हैं और सभी आयु वर्ग के लिए खुले हैं। इसके साथ हीए जिले की सभी 36 आयुष संस्थाएं हरित योग और श्योग संगम जैसी अभिनव पहल के माध्यम से पर्यावरणीय संरक्षण एवं सामूहिक योगाभ्यास को प्रोत्साहित कर रही हैं। हरित योग के अंतर्गत योग सत्रों के बाद पौधरोपणए स्वच्छता एवं पर्यावरण विषयक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। वहीं श्योग संगम के तहत विभिन्न समुदायों, विद्यालयों एवं संगठनों को जोडक़र सामूहिक योग गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। जिला आयुष अधिकारी ने जिलेवासियों से 21 जून को आयोजित मुख्य योग समारोह में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि योग अपनाएं स्वस्थ जीवन पाएं।


अन्य पोस्ट