महासमुन्द

नशे का आदी था आरोपी, पैसे को लेकर हुआ था विवाद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,19 जून। मामूली बात पर छोटे भाई ने अपनी बड़ी बहन की लकड़ी के गुटखे से प्रहार कर हत्या कर दी। घायल अवस्था में बड़ी बहन को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बसना पुलिस मृतका की छोटी बहन की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना करने में जुटी हुई है। इस घटना से पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 15 आदर्श नगर बसना के माता दरबार मोहल्ले में किराए के मकान में मृतका सलमा जौहरी अपनी अन्य तीन बहनों एवं अपनी विधवा मां ंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंके साथ रहती थी। सलमा जौहरी से दूसरे नंबर का उसका छोटा भाई गोलू उर्फ सलीम जौहरी शादी कर अपने परिवार के साथ बसना नगर के अन्य मोहल्ले में किराए का मकान रहता है। गोलू उर्फ सलीम जौहरी ड्राइवरी कर जीवन-यापन करता है। जबकि सलमा जौहरी ब्यूटी पार्लर एवं मेंहदी लगाने से प्राप्त आमदनी से अपनी तीन छोटी बहनों एवं मंा की परवरिश की जिम्मेदारी संभाल रही थी। घर में एक मात्र सलमा जौहरी ही कमाने वाली थी। तीन अन्य बहन कढ़ाई-बुनाई, सिलाई अन्य कार्य सीख रहे हैं। मोहल्लेवासियों का कहना है कि सलीम जौहरी नशे का आदी था। वह बीच-बीच में अपनी मां के घर आकर अपनी बहन सलमा सहित तीनों बहनों को पैसे के लिए तंग करता था। नहीं देने पर झगड़ा करता था। मंगलवार को भी वह पैसे की मांग करते हुए रात लगभग 10.30 से 11 बजे के बीच झगड़ा कर रहा था। गुस्से से आग बबूला होकर उसने आंगन में पड़े लकड़ी के गुटका से बहनों को मारने के उद्देश्य से जोर से फेंका। चारों बहन अपनी जान बचाने भागने लगे। इसी दरम्यान भाग रही बड़ी बहन सलमा जौहरी के सिर के पीछे हिस्से में लकड़ी का गुटका जोर से लगा। जिससे गंभीर चोट लगने से खून बहने लगा और सलमा जौहरी जमीन में गिर पड़ी।
बाद में बेहोश सलमा को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना लाया गया। जहां डॉक्टर ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। सलमा की छोटी बहन की रिपोर्ट पर आरोपी भाई के खिलाफ बसना पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया। कल सुबह शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम हेतु चीर घर बसना भेज दिया गया। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपने के बाद उसका अंतिम संस्कार कल ही कर दिया गया।
बसना पुलिस ने हत्या के आरोपी युवक सलीम जौहरी के खिलाफ 103-1, बी एन एस 296.बीएनएस के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना करने में जुटी हुई है।