महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 19 जून। अंडर 16 इंडिया टीम बास्केटबॉल गेम के लिए मालदीप में हुए इंटरनेशनल बास्केटबॉल की इंडिया टीम ने गोल्ड मैडल जीता। फाइनल मैच में श्रीलंका को 50 पॉइंट से शिकस्त करने के बाद एस टीम का चयन एशिया कप के लिए हुआ है। उक्त टीम में महासमुंद की दिव्या रंगारी भी शामिल हैं। दिव्या 17 जून को मालदीप से लौटी तो कांग्रेस भवन में उनका स्वागत किया गया।
जिलाध्यक्ष डा रश्मि चंद्राकर ने मालदीव में गोल्ड जीतने वाली इण्डियन टीम की प्लेयर जिले का नाम रौशन करने वाली दिव्या का माला पहनाकर किया स्वागत।
जिला महामंत्री कांग्रेस कमेटी एवं चेयरमेन बास्केटबॉल एसोसिएशन महासमुंद गौरव चंद्राकर ने बताया कि दिव्या रंगारी का चयन सितंबर माह में होने जा रहे एशिया कप के लिए साउथ एशिया अंडर 16 टीम में हुआ है जो की मलेशिया में होने जा रहा है। छत्तीसगढ़ प्रदेश से एकमात्र बालिका वर्ग में दिव्या का चयन बहुत ही गर्व की बात है। दिव्या की अथक मेहनत एवं कोच संतोष सोनी, अभिषेक अम्बिलकर,शुभम तिवारी, कुंदन चंद्राकर के मार्गदर्शन में दिव्या ने इंडिया टीम में अपनी जगह बनाई। दिव्या के शहर आगमन करते ही शहर के समस्त खिलाड़ी, शहरवासी नेहरू चौक में पटाखे ढोल नगाड़े बजाकर फूल माला से दिव्या का स्वागत किया।
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल, जिला महामंत्री गौरव चंद्राकर, जिला अध्यक्ष सेवा दल नितेन्द्र बेनर्जी, जिला कोषाध्यक्ष निर्मल जैन, सोमेश दवे, युवक कांग्रेस अध्यक्ष अमन चंद्राकर, मोती साहू, अभिषेक अम्बिलकर, शुभम तिवारी, कुणाल चंद्राकर एवं बास्केटबॉल एसोसिएशन के समस्त खिलाड़ी उपस्थित थे।