महासमुन्द

ट्रायल स्पर्धा हेतु पंजीयन शुरू
18-Jun-2025 4:30 PM
ट्रायल स्पर्धा हेतु पंजीयन शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,18 जून। जिला क्रिकेट संघ द्वारा इस वर्ष होने वाले क्रिकेट प्रतियोगिता के ट्रायल में सम्मिलित होने हेतु सभी वर्गों का अंडर14,अंडर.16, अंडर.19, अंडर.23, सीनियर का पंजीयन प्रारंभ हो चुका है।

केवल पंजीकृत खिलाड़ी ही महासमुंद जिला क्रिकेट संघ से खेलने के पात्र होंगे। पंजीयन हेतु खिलाडिय़ों को दो पासपोर्ट साइज फ ोटो, जन्म प्रमाण पत्र,डीजीटल मैनुअल, पिछले 5 वर्ष की मार्कशीट, पीवीसी आधार कार्ड सभी दस्तावेज की मूलप्रति लेकर संघ के कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पंजीयन करा सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु आप अनुरोध शर्मा 9977705655, तृपेश साहू 8959677853 से संपर्क करें। उक्त जानकारी संघ द्वारा दी गई है।


अन्य पोस्ट