महासमुन्द

महासमुंद,18 जून। बसना थाना क्षेत्र में एनएच 53 बोहारपार मोड़ पर तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। जिनमें एक को गंभीर हालत में रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्राम पिताईपाली के निवासी शिव कुमार चौहान ने सडक़ दुर्घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 11 जून को उनके चाचा छोटूलाल चौहान, गांव के अजय बंछोर एवं जुगसाय बंछोर अपने दामाद सौदागर चौहान के साथ काम से तहसील कार्यालय सरायपाली गये थे। जहां से लौटते पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 06 जी डब्ल्यू 9102 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उनकी मोटरसायकल होंडा लीवो, क्रमांक सीजी 06 जीएम 2088 को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटर सायकल सवार तीनों लोग सडक़ पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में छोटूलाल चौहान को सिर, हाथ, पैर एवं कंधे में गंभीर चोटें आई हैं। वहीं अजय बंछोर को सिर, हाथ और पैर में चोट लगी है। जबकि जुगसाय बंछोर के सिर और पैर में चोट आई है। दुर्घटना में मोटर सायकल भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसे के बाद तत्काल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भजा गया।