महासमुन्द

पतेरापाली के 43 का घरों में चल रहा उपचार, तीसरे दिन 5 और डायरिया मरीज मिले
18-Jun-2025 3:50 PM
पतेरापाली के 43 का घरों में  चल रहा उपचार, तीसरे दिन  5 और डायरिया मरीज मिले

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,18जून। महासमुंद ब्लॉक के ग्राम पंचायत पतेरापाली में डायरिया का प्रकोप अभी भी बना हुआ है। इससे गांव के लोगों में दहशत में है। खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने गांव में कैंप लगाया है और घरों में पहुंचकर लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है। साथ ही गांव के चौक में शिविर लगाकर भी जांच कर उपचार किया जा रहा है। तीसरे दिन मंगलवार को स्वास्थ्य शिविर में लोगों की जांच की गई। जहां 5 डायरिया के पीडि़त मरीज मिले। कल तक गांव में 140 लोग डायरिया से पीड़ित हो ग्रसित हो गए थे। इनमें से 97 लोगों की तबीयत में सुधार आ गया है। वही अभी भी 43 लोगों का घर में उपचार किया जा रहा है।

मालूम हो कि गांव के पानी में सप्लाई होने वाली पानी टंकी के दूषित पानी पीने से पहले दिन 80 लोग डायरिया से ग्रसित हो गए थे। इनमें से 7 लोगों की तबीयत गंभीर बनी हुई थी।

जिन्हें जिला अस्पताल में रेफर किया गया था। हालांकि इन लोगों के तबीयत में सुधार आ गया है। नोडल अधिकारी छत्रपाल चन्द्राकर ने बताया कि तीसरे दिन स्वास्थ्य जांच की गई। इनमें 5 मरीज को डायरिया की शिकायत थी। जांच के बाद दवाई दी गई। उन्होंने बताया कि गांव के पानी टंकी से 2 सैंपल लिए गए है। साथ ही ग्रसित मरीज के दो स्टूल सैंपल भी लिए गए है। जिसे जांच के लिए लैब भेजा गया है। गुरुवार तक रिपोर्ट मिल जाएगी। छत्रपाल चन्द्राकर ने बताया कि गांव में 7 दिनों तक कैंप लगा रहेगा।


अन्य पोस्ट