महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 5 अप्रैल। जिला अस्पताल महासमुंद के वार्ड ब्वाय द्वारा स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर 4 लोगों से धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार ग्राम भुरका निवासी अरूण साहू जिला अस्पताल में वार्ड ब्वाय के पद पर पदस्थ था। उसने आवेदकों व उसके परिजनों को स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर रुपए लिए तथा नौकरी नहीं लगाई। आवेदकों ने धोखाधड़ी का मामला सिटी कोतवाली में दर्ज करायी है। पुलिस के अनुसार आरोपी वरूण साहू ने सुरेन्द्र कन्नोजे पिता रामसिंग ग्राम टेकारी कुन्डा थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर व खोमन कन्नौजे पिता लटीराम निवासी बीटीआई रोड महासमुंद, आवेदिका प्रियंका दुबे, प्रिया दुबे,साक्षी शर्मा निवासी कृष्णानगर डंगनिया हाउस नंबर एल 12 रायपुर सभी से स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर रुपए लिए थे। आवेदक सुरेन्द्र के कन्नौजे से उसकी पत्नी जागेश्वरी कन्नौजेनि का नौकरी लगाने के लिए 22 जुलाई 2021 को नगद 40 हजार रुपए, आवेदक खोमन व कन्नौजे से दिनांक 22अप्रैल 2019 को नगद 40 हजार रुपए, आवेदिका प्रियंका दुबे से नगद 1.50 लाख रुफए तथा साक्षी शर्मा से नगद 1.50 लाख रुपए कुल 3.80 लाख रुपए लिए थे। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 420 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है।