महासमुन्द

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 28 नवंबर। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बड़ेसाजापाली बसना की प्रसूता के 3 दिन के शिशु की ओडिशा के एक अस्पताल में चोरी का मामला प्रकाश में आया है। प्रसूता तथा परिजनों ने इसकी प्रथम सूचना रिपोर्ट ओडिशा के बुर्ला थाने में दर्ज कराई है। ओडिशा पुलिस मामले में अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
मिली जानकारी के अनुसार 24 नवंबर को बुर्ला हॉस्पिटल में महासमुंद जिले की एक गर्भवती को डिलीवरी के लिए भर्ती किया गया था। अस्पताल में एक महिला उक्त प्रसूता एवं परिजनों के साथ निरंतर मेल जोल बढ़ाकर उनके सुख-दुख में सहयोग करती रही और 26 नवंबर को जब बच्चा रोने लगा, तब उसे चुप कराने का बहाना बनाकर कमरे से बाहर निकलते हुए अस्पताल से ही बाहर ले गई और सामने जाकर एक ऑटो में बैैठकर फरार हो गई।
जब बच्चे सहित महिला देर तक अस्पताल के कमरे तक वापस नहीं आई, तब उनके परिजनों ने बाहर जाकर उक्त अज्ञात महिला को ढूंढना शुरू किया। परिजनों ने पूरे अस्पताल की खाक छान ली, लेकिन वह महिला बच्चे सहित नहीं मिली। इस तरह 3 दिन के बच्चे की चोरी हो जाने पर उसके परिजन घटना से सदमे में है।
यह घटना ओडिशा के बुर्ला स्थित वीर सुरेन्द्र साईं आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान (वीआईएमएसएआर) का है। पीडि़त पिता मोहन दास बड़ेसाजापाली महासमुंद ने घटना की जानकारी फ ोन से देते हुए पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी सीता दास गर्भवती थी। उसका मायका सरायपाली है। डिलीवरी का समय होने के कारण सरायपाली अस्पताल में डिलीवरी की सुविधा को देखते हुए सरायपाली में ही रह रही थी। बीते 24 नवंबर को जब उसे प्रसव पीड़ा हुई, तब परिजनों ने प्रसव हेतु बुर्ला अस्पताल ले जाने की सलाह दी।
ओडिशा के बुर्ला अस्पताल में 24 नवंबर को ही ऑपरेशन से उन्होंने एक स्वस्थ पुत्र को जन्म दिया। 24 नवम्बर से ही एक महिला उनके कमरे तक आती थी और शौचालय लाने ले जाने, चाय नाश्ता कराने में मदद करती थी। इस मेलजोल के कारण उक्त अज्ञात महिला पर सभी को भरोसा था। महिला ने इन्हीं संबंधों का फायदा उठाते हुए तीन दिन के बच्चे की चोरी कर ली।
ओडिशा पुलिस का कहना है कि अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि एक अज्ञात महिला अस्पताल से बच्चे को ले जाते दिख रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरेश चंद्र पांडे ने कहा कि हमने बच्चा चुराने वाली महिला का पता लगाने के लिए चार टीमें गठित की हैं। सभी टेक पोस्ट को सूचित कर दिया गया है और पुलिसकर्मी बसों तथा ट्रेन की जांच कर रहे हैं।