महासमुन्द

2 स्थानों से बाइक चोरी
16-Sep-2024 10:20 PM
2 स्थानों से बाइक चोरी

महासमुंद, 16 सितंबर। शहर में दो दिन के भीतर अलग-अलग दो स्थानों से दो मोटर साइकिल को अज्ञात चोरों ने पार कर दी। दोनों मामले में वाहन स्वामियों की रिपोर्ट पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध धारा 303-2 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व 12 सितंबर को ग्राम मचेवा निवासी घनश्याम सिन्हा ने पुलिस को बताया कि वह आईडीएफसी बैंक महासमुंद में केसीसी आरएम के पद पर पदस्थ हैं। बीते 12 सितंबर को सुबह 10 बजे अपनी वाहन क्रण् सीजी 06 जीएमए 2463 को आईडीएफसी बैंक के पास चावला पैलेस के सामने खड़ी कर कस्टमर विजिट पर बैंक कर्मी के साथ बाहर गया था।

इसी शाम करीब 06.30 बजे वापस आया और बैंक अंदर चला गया। बैंक से करीब 07.10 बजे बाहर आकर देखा तो मोटर सायकल नहीं था। आस पास पता तलाश किया कोई पता नहीं चला। उसने बताया कि मोटर सायकल सीबी साइन सीजी 06 जीएम 2463 कीमती 20 हजार रुपए को अज्ञात ने चोरी कर लिया।

इसी तरह कुम्हारपारा वार्ड 25 गौरा चौरा के पास लक्ष्मी सदन निवासी विनोद कुमार ध्रुव ने कोतवाली पुलिस को बताया कि वह रायपुर में सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी के पद पर पदस्थ हैं। प्रतिदिन की तरह 13 सितंबर को सुबह 08.30 बजे अपने मोटर सायकल हिरो होण्डा पैशन प्रो क्रमांक सीजी 04 एलएल 8885 को पुराना जिला अस्पताल महासमुंद में खड़ी कर बस के माध्यम से रायपुर अपनी काम पर गया था।

पश्चात रात्रि लगभग 8 बजे काम से वासस महासमुंद पहुंचा तो पुराना जिला अस्पताल में जहां पर वाहन रखा था वहां गाड़ी नहीं थी। जिसे कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली है। चोरी गए वाहन की कीमत 20 हजार रुपए है। पुलिस ने दोनों मामले में 303-2 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।


अन्य पोस्ट