महासमुन्द

समाजकल्याण विभाग वृहद स्तर पर शिविर
22-Apr-2023 3:48 PM
समाजकल्याण विभाग वृहद स्तर पर शिविर

महासमुंद,22अप्रैल। महासमुंद जिला समाज कल्याण विभाग ने दिव्यांगजन, वृद्धजन, विधवा एवं परित्यक्ता महिलाओं के पेंशन समाधान एवं दिव्यांगजनों हेतु कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण,श्रवण यंत्र, बैसाखी, ट्रायसायकल, छड़ी, मोटराईज्ड ट्रायसायकल आदि वितरण के लिए जिले के 4 जनपद पंचायतों में वृहद स्तर पर शिविर का आयोजन किया है।

जिसके तहत महासमुंद जनपद पंचायत अंर्तगत 21 अप्रैल 2023 को ग्राम खरोरा में शिविर का आयोजन हो चुका है। आगमी 24 अप्रैल को ग्राम खट्टी, 28 अप्रैल को ग्राम नरतोरा, 1 मई को झलप, 4 मई को लंहगर, 8 मई को जोबा, 11 मई को महासमुंद जनपद में तथा जनपद पंचायत सरायपाली अतंर्गत 15 मई को केंदुवा में, 19 मई को बोंदानवापाली, 22 मई को तोरेसिंहा में, 26 मई को बलोदा, 29 मई को सिंघोडा,2 जून को भोथलडीह,5 जून को जनपद पंचायत सरायपाली में शिविर आयोजित है।

इसी प्रकार पिथौरा जनपद पंचायत अंतर्गत 9 जून को कौहाकुड़ा, 12 जून को भुरकोनी, 16 जून को भिथिडीह, 19 जून को सांकरा, 23 जून को सल्डीह, 26 जून को पिरदा, 3 जुलाई को पिथौरा जनपद पंचायत परिसर में शिविर का आयोजन निर्धारित है। इसी तरह जनपद पंचायत बसना अंतर्गत चनाट में 07 जुलाई को, लम्बर में 10 जुलाई को, भंवरपुर में 14 जुलाई, सिंघनपुर में 21 जुलाई, अरेकेल में 24 जुलाई, बरोली में 28 जुलाई, गढफुलझर में 04 अगस्त तथा बसना जनपद पंचायत परिसर में 07 अगस्त को शिविर का अयोजन किया जाएगा।

       उक्त शिविर में वृद्धजन पेंशन संबधी समाधान, दिव्यांगजन हेतु कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण का चिन्हांकन, 18 वर्ष के दिव्यांग एवं तृतीय लिंग युवा मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने, ईपिक कार्ड बनाने का काम किया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति अपने साथ आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर कार्ड, बैंक पासबुक के साथ दो पासपोर्ट फोटो सहित शिविर में उपस्थित हो सकते हैं। उक्त शिविर के लिए समाज कल्याण विभाग के उप संचालक संगीता सिंह ने समस्त वृद्धजनों, दिव्यांगजनों एवं तृतीय लिंग के व्यक्तियों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।


अन्य पोस्ट