महासमुन्द
पहंदा में एक दिवसीय मानसगान सम्मेलन कल
25-Sep-2021 5:01 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
महासमुंद, 25 सितम्बर। देवगांव में ग्रामवासियों व मानस शक्ति केन्द्र पहंदा द्वारा पितृ पक्ष के अवसर पर 26 सितम्बर को एक दिवसीय मानसगान सम्मेलन का आयोजित है। कार्यक्रम शुभारंभ के मुख्य अतिथि केआर नागवंशी राजस्व निरीक्षक धमतरी होंगे।अध्यक्षता मोहनी नागवंशी सरपंच झाझरकेरा करेेंगी। विशिष्ट अतिथि अघ्घन सिंह पटेल, बृजलाल दीवान, रामलाल मरकाम, लखनलाल नेताम, रामकृष्ण नेताम, मनीराम मंडावी, अशोक मंडावी, चन्द्रहास कुंजाम, रजऊराम नेताम, जहुरसिंह नेताम, रामाधार मरकाम व मानस शक्ति केन्द्र पहंदा के पदाधिकारी होंगे।
कार्यक्रम में जागृति महिला मानस मंडली देवगांवए शांतिमय मानस मंडली पहंदाए नव प्रभात मानस मंडली बोरसीए श्रीजानकी बालिका मानस मंडली सोनेवाराए संगम मानस मंडली सरगी अपनी प्रस्तुति देंगे। यह जानकारी गिरीश निषाद ने दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे