महासमुन्द

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
महासमुंद, 5 सितम्बर। आज राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर प्रदेश की राज्यपाल अनुसुईया उइके जिले के दो शिक्षकों को पुरस्कृत कर रही हैं। इन शिक्षकों में से एक शिक्षक ने स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल के माध्यम से पृथ्वी के घूमने व अंतरिक्ष की गतिविधियों को समझाने के लिए गुब्बारे का सहारा लिया और दूसरे शिक्षक ने स्टूडेंट्स के स्कील डेवलपमेंट के लिए चटाई बुनाई व आर्ट एंड क्रॉफ्ट की ट्रेनिंग स्थानीय कलाकारों से दिलाई। इसकी वजह से आज उन्हें राज्यपाल शिक्षक सम्मान प्राप्त हो रहा है। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में बेमचा के सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ तुलेंद्र कुमार सागर और दूसरे शिक्षक लेखराम साहू शामिल हैं, जो पिथौरा ब्लॉक के सरकारी मिडिल स्कूल राजा सवैय्या खुर्द में पदस्थ हैं।
बेमचा हायर सेकेंडरी स्कूल में व्याख्याता के तौर पर पदस्थ तुलेंद्र कुमार सागर ने बच्चों को आसान तरीके से विषयों को समझाने काम किया है। तुलेंद्र भूगोल और सामाजिक विज्ञान विषय के शिक्षक हैं। तुलेंद्र ने बताया कि 9 ग्रह के साथ चंद्रमा उपग्रह को भी गुब्बारों को ही बताता हूं। क्लास में ही एक घेरे के माध्यम से इनकी धूरी और चक्कर के बाद होने वाली घटनाओं, जैसे सूर्य ग्रहण या चंद्रग्रहण के बारे में जानकारी दी जाती है।
पिथौरा ब्लॉक के राजा सवैय्या खुर्द ग्राम के सरकारी मिडिल स्कूल के प्रधानपाठक लेखराम साहू स्कूली शिक्षा के साथ.साथ बच्चों को नई चीजें सिखाने के लिए काम करते हैं। लेखराम साहू कहते हैं कि मेरा स्कूल वनांचल क्षेत्र में है। इसलिए यहां के बच्चों को शिक्षा के साथ ही स्कील डेवलपमेंट की ट्रेनिंग दी जाती है। इसके तहत बच्चों को आर्ट एंड क्रॉफ्ट के साथ चटाई बुनाई का काम सिखाया जाता है।