महासमुन्द

शिक्षा सत्र के 2 महीने बीते पर प्रवेश की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई, दूसरा चरण कब शुरू होगी, विभाग को नहीं मालूम
29-Aug-2021 7:06 PM
शिक्षा सत्र के 2 महीने बीते पर प्रवेश की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई, दूसरा चरण कब शुरू होगी, विभाग को नहीं मालूम

पहले चरण में आया 23 सौ सीटों के लिए 1992 आवेदन, दूसरे चरण के लिए पालक कर रहे इंतजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 29 अगस्त।
शिक्षा का अधिकारी आरटीई के तहत गरीब बच्चों को सही समय में इस साल प्रवेश नहीं मिल पाया है। 2 महीने बीत गए हैं, लेकिन पहले चरण में प्रवेश की प्रक्रिया भी पूरी नहीं हो पाई है। वहीं दूसरे चरण की प्रक्रिया कब शुरू होगी इसके बारे में भी अभी तक विभाग को कोई दिशा-निर्देश नहीं आया है।

दूसरे चरण में प्रक्रिया शुरू नहीं होने के कारण पालकों को पढ़ाई से पिछडऩे की चिंता सताने लगी है। पहले चरण से वंचित छात्र प्रवेश की उम्मीद लगाए दूसरे चरण का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन प्रक्रिया ठंडे बसते में होने के कारण इंतजार करने को मबजूर हो गए हैं। पहले चरण की सूची भी इस बार लेट लतीफ से जारी हुई है। 4 दिन पूर्व हुई जारी सूची के अनुसार 1180 बच्चों का प्रवेश हो चुका है। 311 बच्चों का प्रवेश अभी बाकी है। प्रवेश की प्रक्रिया जारी है। पहले चरण में 1491 बच्चों की लिस्ट जारी हुई है। 

इस संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कोविड के चलते इस बार आरटीई के तहत प्रवेश कराने में देरी हो गई है। शिक्षा सत्र का 2 महीना बीत गया है लेकिन अभी तक प्रवेश पूरी नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि पहली सूची जारी हो गई है। 1491 बच्चों का नाम लॉटरी के माध्यम से आया है। इन बच्चों का प्रवेश चल रहा है। दूसरे चरण के लिए अभी कोई दिशा निर्देश नहीं आया है। जैसे ही आएगा, ऑनलाइन आवेदन मंगाए जाएंगे। प्रथम चरण के लिए विगत 4 अगस्त तक आवेदन मांगे गए थे, जिसके बाद शासन के निर्देश पर राज्य स्तर से लॉटरी निकली।

अधिकारियों का कहना है कि इसके बाद स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया पूरी कर दूसरे चरण के लिए 16 अगस्त से आवेदन लिया जाना था। लेकिन यहां अब तक दूसरे चरण के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरु नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि प्रथम चरण के छात्रों को सीट आवंटित किए जाने के बाद ही एडमिशन में विलंब हो रहा है। इसके चलते राज्य स्तर से दूसरे चरण की प्रक्रिया के लिए पोर्टल नहीं खोला गया है।

मालूम हो कि जिले के 225 निजी स्कूलों ने इस बार आरटीई के तहत अपना पंजीयन कराया है। पहले चरण में इन सभी स्कूलों में प्रदेश स्तर पर जारी लिस्ट के अनुसार प्रवेश दिया जा रहा है। 1180 बच्चों की प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो गई है। शेष बच्चों को दस्तावेज के आधार पर प्रवेश दिया जा रहा है। 1491 बच्चों के प्रवेश होने के बाद ही दूसरे चरण के लिए आवेदन मंगाए जाएंगे। इस साल पूरी सीटें फुल नहीं हो सकती है। आवेदन भी सीट संख्या के एवज में कम आए थे।

इसके पहले चरण में 2300 सीटों के लिए आवेदन मंगाए थे। इसके एवज में पालकों ने अपने बच्चों को प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पोर्टल के माध्यम से किया था। पहले चरण में इस साल कम आवेदन आए थे। सीट के एवज में करीब 1992 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए थे। इसमें से 1491 बच्चों की लिस्ट जारी हुई। 501 बच्चों का फार्म रिजेक्ट कर दिया गया। इसमें 2 से 3 बार फार्म भरने वाले विद्यार्थी थे। जारी लिस्ट के अनुसार बच्चे प्रवेश ले रहे हैं।

दूसरे चरण के लिए पालकों को अभी इंतजार करना होगा क्योंकि पहले चरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही स्पष्ट होगा कि कितने विद्यार्थियों ने पहले चरण में प्रवेश लिया है। पहले चरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही खाली सीट के बारे में पता चलेगा। दूसरे चरण में शेष सीटों के लिए आवेदन मंगाए जाएंगे। लेकिन इसके लिए अभी समय लगेगा। क्योंकि पहले चरण के प्रवेश की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। दूसरे चरण के लिए संभवत: सितंबर के पहले सप्ताह में आदेश जारी किया जा सकता है।
 


अन्य पोस्ट