ताजा खबर

सीएम-स्वास्थ्य मंत्री की खींचतान से प्रदेश में बिगड़ रहे हालात-रेणुका सिंह
19-Apr-2021 3:43 PM
सीएम-स्वास्थ्य मंत्री की खींचतान से  प्रदेश में बिगड़ रहे हालात-रेणुका सिंह

  भूपेश बेहतर समन्वय के साथ काम करें तो मैं और बेहतर सेवा उपलब्ध कराने तैयार...  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 19 अप्रैल।
केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह ने सोमवार को वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से अंबिकापुर के पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी भयवाह रूप धारण कर चुका है। स्थिति इतनी दयनीय है कि लोगों को ऑक्सीजन बेड तक उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। प्रदेश में भय का वातावरण है, हम सब डरें हैं। लॉकडाउन के चलते शहर से लेकर गांव तक की सडक़ें सुनसान हैं स्थिति बद से बदतर हो गई हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के बीच खींचतान से लोगों को दिक्कत हो रही है। ऐसे समय में जब एक होकर गंभीरता के साथ काम करना चाहिए तो यहां अलग तरह की राजनीति चल रही है। भाजपा अगर कुछ बोलती है तो मुख्यमंत्री कहते हैं कि गाल बजा रहे हैं।

श्रीमती रेणुका सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी को नियंत्रित करने केंद्र सरकार ने भाजपा शासित राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ को भी पर्याप्त राशि उपलब्ध कराई थी। मैंने खुद केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय से बात कर जानकारी ली है। जुलाई 2020 के बाद राज्य सरकार के पास सामग्री खरीदने सीधा पैसा जा रहा है, उसके बाद भी छत्तीसगढ़ में ऑक्सीजन, वेंटीलेटर, बेड, इंजेक्शन की कमी है। आरटीपीसीआर से जांच नहीं हो पा रही है, जो राज्य सरकार की लापरवाही है। जब रुपए केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे हैं तो लोगों को व्यवस्था भी देनी चाहिए। लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध नहीं कराना प्रदेश सरकार पर बड़ा प्रश्न चिन्ह उठ रहा है कि जब राशि मिल रही है तो वह पैसा कहां जा रहा है कि सामग्री खरीदी नहीं हो पा रही है।

मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री पर हमला, कहा मुझसे कभी नहीं किए चर्चा
वार्ता के दौरान श्रीमती रेणुका सिंह ने कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सरगुजा के हैं, हम सब इससे खुश थे कि यहां स्वास्थ्य सुविधा अच्छी होगी लेकिन कोरोना में उनकी पोल खुल गई। प्रदेश में अब तक कोरोना से 5 हजार मौतें हो चुकी है,रिकवरी रेट 34 प्रतिशत पर आ गया हैं। मरचुरी में लाशों का ढेर लगा है जो छत्तीसगढ़ के लिए दुर्भाग्य जनक है। कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री बैठक किए थे जिसमें राज्यपाल सहित सभी दलों के जनप्रतिनिधि मौजूद थे लेकिन स्वास्थ्य मंत्री गायब थे। 

श्रीमती रेणुका ने कहा कि उन्हें बुलाया गया था कि नहीं या वह जानबूझकर इस बैठक में नहीं आए उन्हें नहीं पता, लेकिन इस बैठक में नहीं थे तो जनता किस से सवाल करेगी। मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के बीच इसी खींचातानी से आमजनों को इस महामारी में भारी परेशानी हो रही है।

श्रीमती रेणुका सिंह ने आगे कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव से पूछिए कि क्या उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कभी उन से चर्चा किए। सीएम से बात करती हूं तो राज्यमंत्री है कोई फंड नहीं है कहकर गैर जिम्मेदाराना बात करते हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने तो मुझसे कभी चर्चा की ही नहीं की।Ÿ ाीमती रेणुका सिंह ने मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री को मीडिया के माध्यम से संदेश दिया है कि वह उनके साथ बेहतर समन्वय बनाकर काम करें व बात करें वह कभी केंद्र से पैसों की कमी नहीं होने देंगी। प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने हर संभव मदद करने के लिए उन्होंने तैयार होना बताया और कहा कि इसके लिए सरकार को गंभीर होना चाहिए और हम सभी को मिलकर इस महामारी से निपटने कार्य करना होगा। श्रीमती रेणुका सिंह ने प्रदेश में आयुष्मान योजना से निशुल्क उपचार करने पर भी प्रदेश सरकार से अपील की।

असम प्रत्याशी के रेस्ट हाउस में पार्टी पर उठाया प्रश्न, कहा सरकार गंभीर नहीं
केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना महामारी को लेकर बिल्कुल गंभीर नहीं है एक ओर जहां सरकार के दिशा निर्देशानुसार 45 वर्ष की आयु तक वाले को टीकाकरण होना है जिसमें कांग्रेस के विधायक ही आयु सीमा पूरा नहीं होने के बाद टीकाकरण करवा लिए तो वहीं दूसरी ओर असम प्रत्याशी का रेस्ट हाउस में पार्टी कर रहे है व दर्शनीय स्थल पर घूम रहे हैं।मुख्यमंत्री को गंभीर होने की जरूरत है सारे दल के लोगों की मदद लेने की जरूरत है।कैसे हम पूर्व की स्थिति में छत्तीसगढ़ को ला सकें इस पर काम करना चाहिए। श्रीमती रेणुका ने कहा कि मैं भी समय-समय पर स्वास्थ्य मंत्रालय से बातचीत करती रहती हूं उन्होंने बताया कि वह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से ट्रेन कोच को आइसोलेशन सेंट्रल में तब्दील किए जाने की मांग की जिसमें तब्दील करने स्वास्थ्य मंत्री तैयार हो गए हैं।श्रीमती रेणुका सिंह ने कहा कि पैसे की कहीं कमी नहीं है,परदेश सरकार मुझे माध्यम बनाकर बोले कभी कमी नहीं होने दूंगी। मुझे दुख इस बात का ज्यादा है कि स्वास्थ्य मंत्री के क्षेत्र में लोगों को ऑक्सीजन व बेड की कमी हो रही है,गंदा पानी पीने को मिल रहा है। वर्चुअल प्रेस वार्ता में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव,वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सिंह मेजर,भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी,सरगुजा भाजपा महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता सहित अन्य जुड़े हुए थे।


अन्य पोस्ट

Connection failed: Too many connections