ताजा खबर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
जगदलपुर, 17 जून। भारत-चीन झड़प में कांकेर का बेटा भी शहीद हो गया। शहादत की खबर पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सेना के अफसरों ने परिजनों को बताया है कि गुरुवार की शाम तक शहीद जवान का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव में भेजा जाएगा।
कांकेर जिले के चारामा ब्लॉक के कुरूटोला गांव गिधाली के गणेश राम कुंजाम (27) की 1 महीने पहले ही भारत-चीन बार्डर पर लद्दाख के गलवान घाटी में पोस्टिंग हुई थी। बेहद ही गरीब परिवार का बेटा 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद आर्मी ज्वाइन किया था। जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात हुई हिंसक झड़प में गणेश राम बुरी तरह से घायल हो गया था, जिसे अस्पताल में भर्ती गया था, जहां उसकी मौत हो गई।
शहीद जवान के चाचा तिहारूराम कुंजाम ने बताया कि 1 महीने पहले गणेश से फोन पर बात हुई थी, तब उसने जानकारी दी थी कि उसकी पोस्टिंग चीन बार्डर पर हो गई है और वो वहीं जा रहा है।
घरवालों की तरफ से कई बार उसे फोन कर बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उससे संपर्क नहीं हो सका और फिर अचानक मंगलवार की दोपहर परिवारवालों को सेना की तरफ से बताया गया कि गणेश राम ने वीरगति पाई है। सेना के अफसरों ने जवान के चाचा तिहारूराम कुंजाम को बताया है कि गुरुवार की शाम तक शहीद जवान का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव में भेजा जाएगा।
क्लिक करें और देखें VIDEO : भारत-चीन झड़प में कांकेर का एक शहीद
शादी की तैयारी हो रही थी
गणेश जब पिछली दफा घर आया था, तभी उसकी शादी तय हो गई थी। घरवाले शादी की तैयारी भी कर रहे थे। हालांकि कोरोना की वजह से शादी की तारीख फाइनल नहीं हुई थी, लेकिन घरवालों ने अपने तरह से शादी की तैयारी शुरू कर रखी थी। कोरोना के बाद वो कांकेर आने भी आने वाला था।