ताजा खबर

देखें VIDEO : भारत-चीन झड़प में कांकेर का एक शहीद
17-Jun-2020 11:43 AM
देखें VIDEO : भारत-चीन झड़प में कांकेर का एक शहीद

'छत्तीसगढ़' न्यूज डेस्क

सोमवार की रात सीमा पर हुई थी चीनी सैनिकों से झड़प में गम्भीर रूप से घायल था।  गणेश राम कुंजाम कांकेर से थलसेना में भर्ती होने वाला एक जवान, मंगलवार को मौत हो गई। वर्ष 2011 में आर्मी ज्वाइन की थी, 1 माह पहले ही चीन बॉर्डर पर पोस्टिंग हुई थी। 
इनके पिता किसान है, परिवार का अकेला बेटा था, दो बहनें, एक शादीशुदा है।
थलसेना के रायपुर कार्यालय से टेलीफोन पर इसकी पुष्टि हुई है।

क्लिक करें और पढ़ें: चीनी सरहद पर शहीद कांकेर के गणेश का शव कल आएगा, शादी तय थी
 


अन्य पोस्ट