ताजा खबर
समाज को कमजोर करती परंपराएं समाज हैं,किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगा- साहू समाज
रायपुर, 20 जनवरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ की एक बैठक प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नीरेंद्र साहू की अध्यक्षता में हुई।
प्रदीप साहू प्रदेश संयुक्त सचिव ने बताया की बैठक में समाज की वर्तमान स्थिति, संस्कारों के क्षरण और दिखावे की बढ़ती प्रवृत्ति पर गंभीर मंथन किया गया। गहन विचार-विमर्श के उपरांत समाजहित में ऐतिहासिक और साहसिक निर्णय लिया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से यह कड़ा और स्पष्ट निर्णय लिया गया कि समाज में प्री-वेडिंग शूट को पूर्णतः बंद किया जाएगा।
यह निर्णय समाज में बढ़ते फिजूलखर्ची, दिखावे और संस्कारहीन परंपराओं पर सीधा प्रहार है।
इस निर्णय के माध्यम से समाज को पुनः अपनी मूल संस्कृति की ओर लौटाने का संकल्प लिया गया है।
साथ ही समाज परिवार संस्कार विकाश को बढ़ावा देते हुए आज जो बड़ी संख्या में तलाक हो रहे है उसे रोकने के लिये पारिवारिक काउंसलिंग कराये जाने का सर्वसहमति से निर्णय लिया गया ।
साहू समाज के संस्कार विकास, सामाजिक एकता और अनुशासन को मजबूत करने हेतु एकजुट होकर कार्य करने का निर्णय लिया गया।
प्रदेश साहू संघ यह स्पष्ट संदेश देता है कि जो परंपराएँ समाज को कमजोर करती हैं, उन्हें किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।
अब समय आ गया है कि साहू समाज दिखावे की नहीं, संस्कारों की पहचान बने।
छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ समाज के प्रत्येक व्यक्ति से इस निर्णय का सम्मान करने, पालन करने एवं समाजहित में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील करता है।
साहू समाज एकजुट था, एकजुट है और एकजुट रहेगा।
बैठक में प्रमुख से निरेन्द साहू अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ, डॉ तिलक साहू, सत्यप्रकाश साहू , श्रीमति साधना साहू उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ, डॉ सुनील साहू,श्रीमति चंद्रावती साहू, संगठन सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ, प्रदीप साहू श्रीमति बीना साहू जी संयुक्त सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ एवं समस्त जिला अध्यक्ष शामिल हुए।


