ताजा खबर

मतांतरित युवक के अंतिम संस्कार को लेकर विवाद
07-Nov-2025 8:12 PM
मतांतरित युवक के अंतिम संस्कार को लेकर विवाद

 प्रशासन ने  अस्पताल में रखवाया शव 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 4 नवंबर।
कांकेर जिले के कोड़ेकुर्से थाना क्षेत्र में मतांतरित युवक के शव को दफनाने को लेकर विवाद की स्थिति बन गई। मृतक के परिवार और ग्रामीणों के बीच इस विषय पर मतभेद होने के कारण परिजन शव को थाने में छोडक़र चले गए। पुलिस ने शव को स्थानीय शासकीय अस्पताल में सुरक्षित रखवाया है।

जानकारी के अनुसार, कोड़ेकुर्से निवासी मनीष निषाद की 4 नवंबर की शाम बीमारी से मृत्यु हो गई थी। परिजन शव को गांव लाए और अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने गांव की सीमा में शव को दफनाने का विरोध किया।

विवाद बढऩे पर परिजन शव को लेकर कोड़ेकुर्से थाने पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत कर समाधान निकालने का प्रयास किया, किंतु दोनों पक्षों में सहमति नहीं बन सकी। इसके बाद मृतक के परिजन और ईसाई समुदाय के लोग शव को थाने में छोडक़र चले गए।
स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने शव को कोड़ेकुर्सी शासकीय अस्पताल में सुरक्षित रखवाया।

घटना के बाद ईसाई समुदाय और स्थानीय आदिवासी समुदाय के लोग थाने के बाहर मौजूद रहे।

कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।

विवाद के समाधान के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीमाल और एसडीएम भानुप्रतापपुर ने दोनों पक्षों से चर्चा की, लेकिन अब तक कोई सहमति नहीं बन पाई है। प्रशासन ने चारामा स्थित मसीह समाज के कब्रिस्तान में दफनाने का विकल्प भी दिया, हालांकि मसीह समाज के प्रतिनिधियों ने गांव में ही अंतिम संस्कार करने की मांग रखी है।

पुलिस और प्रशासन का कहना है कि दोनों पक्षों से बातचीत जारी है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।


अन्य पोस्ट