ताजा खबर

डीडी नगर में होंगे 1 करोड़ के कार्य
07-Nov-2025 7:30 PM
डीडी नगर में होंगे 1 करोड़ के कार्य

रायपुर, 7 नवंबर। पूर्व मन्त्री, विधायक राजेश मूणत और महापौर मीनल चौबे ने डीडी नगर वार्ड में एक करोड़ 1 लाख के नए विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।

इनमें शीघ्र सरस्वती शिशु मन्दिर के पास मुख्य मार्ग में 50 लाख में डामरीकरण, सेंचुरी कॉलोनी के पास जलभराव समस्या दूर करने 31 लाख 81 हजार में नाला निर्माण, हाल, कार्यालय भवन निर्माण होगा। मूणत ने कहा कि नागरिक रायपुर को सुन्दर और स्वच्छ शहर बनाने भागीदार बनें। और नगर निगम आवासीय क्षेत्र में दुकान खोलने वालों पर कार्यवाही करें। महापौर श्रीमती चौबे ने कहा कि  डीडी नगर वार्ड के रहवासी सौभाग्यशाली हैँ यहां गर्मी में जलसंकट की समस्या नहीं रहती और अब बारिश में जलभराव की समस्या भी शीघ्र दूर हो जाएगी।उद्यानों को संवारने का पूरा प्रयास रहेगा, जनसहयोग से रायपुर क सुन्दर बनाएंगे।

राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम 150 वर्ष के अवसर पर सरस्वती शिशु मन्दिर की छात्राओं ने वन्दे मातरम की सुमधुर प्रस्तुति देकर सबको मन्त्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में क्षेत्र के पार्षद और जोन कमिश्नर और कर्मचारी मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट