ताजा खबर
छत्तीसगढ़िया अस्मिता पर दोबारा चोट - क्रांति सेना
छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 7 नवंबर । छत्तीसगढ़ महतारी और प्रदेश की अस्मिता पर लगातार हो रहे अपमानजनक बयानों और सोशल मीडिया वीडियो को लेकर सर्व छत्तीसगढ़िया समाज में आक्रोश व्याप्त है।
सोशल मीडिया पर हाल ही में वायरल वीडियो में Instagram ID “deepak_lalwani23” से जुड़े एक युवक द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। वहीं, एक अन्य वीडियो में Instagram ID “chandani_vologssss” से संबंधित एक युवती ने छत्तीसगढ़िया लोगों को ‘छक्का’ कहकर अपमानित किया है। जिम्मी अग्रवाल ने वीडियो बनाकर अमित बघेल की माता को अपशब्द कहा है। साथ ही रायगढ़ का व्यक्ति संत गुरु घासीदास के ऊपर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली दिया है वीडियो बनाने वाले के खिलाफ भी कार्यवाही हो । इन सभी घटनाओं ने प्रदेश की जनता की भावनाओं को गहराई से आहत किया है।
इस मामले को लेकर छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना रायपुर और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के सभी सेनानियों एवं पदाधिकारियों ने सीएसपी सिविल लाइन को ज्ञापन सौंपा। जिसमें दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने एवं सिर मुंडवा कर जुलूस निकालने की मांग की गई।
संगठनों ने अपने ज्ञापन में कहा कि ऐसे आपत्तिजनक वीडियो और पोस्ट छत्तीसगढ़ की संस्कृति, मातृभक्ति और सामाजिक एकता पर आघात हैं। उन्होंने तत्काल FIR दर्ज कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर निगरानी बढ़ाने की मांग रखी। पार्टी के जिला संयोजक राहुल वर्मा ने बताया कि यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं हुई, तो पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव व आंदोलन छेड़ा जाएगा


