ताजा खबर

रांग साइड आ रही कार ने दो स्कूली बच्चों को ठोका, घायल
06-Nov-2025 10:54 AM
रांग साइड आ रही कार ने दो स्कूली बच्चों को ठोका, घायल

रायपुर, 6 नवंबर। बोरिया खुर्द के  कमल होटल के पास एक कार ने स्कूल जा रहे दो बच्चों को गंभीर रूप से घायल किया। कार ड्राइव करते मोबाईल में बातचीत कर रहा था। और रांग साइड आ रहा था। कार के सामने नंबर प्लेट के साथ छत्तीसगढ़ झेरिया विश्वकर्मा लोहार समाज का भी प्लेट लगा हुआ है। घायल छात्रों में से एक को सिर में चोट लगी है और खून अधिक बह गया है।  घटनास्थल पर भीड़ ने कार चालक को घेरकर पुलिस को सूचना दी है।


अन्य पोस्ट