ताजा खबर
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा हरियाणा विधानसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर "फर्जी वोटर" जोड़ने के आरोपों पर चुनाव आयोग ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. आयोग ने कहा कि मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने कोई औपचारिक आपत्ति या अपील नहीं दर्ज कराई. मीडिया रिपोर्टों में आयोग के सूत्रों के हवाले से कहा गया, हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से केवल 22 चुनाव याचिकाएं ही हाई कोर्ट में लंबित हैं.
चुनाव आयोग ने सवाल उठाया कि अगर कांग्रेस को मतदान केंद्रों पर डुप्लीकेट वोटरों की आशंका थी, तो उनके बूथ लेवल एजेंटों (बीएलए) ने मौके पर आपत्ति क्यों नहीं जताई. आयोग ने यह भी पूछा कि राहुल गांधी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया का समर्थन करते हैं या विरोध, क्योंकि यही प्रक्रिया मृत, स्थानांतरित या डुप्लीकेट वोटरों को हटाने के लिए अपनाई जाती है.
राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि हरियाणा में 25 लाख "फर्जी वोटर" जोड़े गए, जिनमें एक ब्राजीलियन मॉडल की तस्वीर 22 बार अलग-अलग नामों से इस्तेमाल की गई. उन्होंने यह भी दावा किया कि कांग्रेस को पोस्टल बैलट में 73 सीटों पर बढ़त मिली थी, लेकिन चुनाव परिणामों में हार हुई. (dw.com/hi)


