ताजा खबर
कल परसों से रात के तापमान में गिरावट होगी, बढ़ेगी ठंड
05-Nov-2025 7:08 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 5 नवंबर। एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे लगे मध्य पूर्व बंगाल की खाड़ी-म्यांमार के उपर स्थित है। इसके साथ उपरि हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 5.8 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है । यह धीरे धीरे कमजोर हो रहा है । इसके कारण बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी की मात्रा में कमी हो रहा है ।
प्रदेश में कल 06 नवंबर को बस्तर संभाग के जिले में एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की सम्भावना है।
प्रदेश में न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर प्रारंभ होने की सम्भावना है।
प्रदेश के उत्तरी भाग से 06 नवंबर से तथा मध्य और दक्षिण भाग 07 नवंबर से अगले तीन दिनों में 4 डिग्री सेल्सियस तक न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की सम्भावना है ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


