ताजा खबर
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में ब्राज़ील की महिला का नाम हरियाणा की वोटर लिस्ट में होने का दावा किया.
बीजेपी ने राहुल गांधी के दावों को फ़र्ज़ी बताया है.
राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ़्रेंस के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस की. रिजिजू ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने फिर से अपनी विफलता छिपाने के लिए प्रेस वार्ता की है.
उन्होंने कहा, "आज उन्होंने (राहुल गांधी ने) बिहार से हटकर हरियाणा की कहानी सुनाई है. इससे साफ़ मालूम हो गया कि बिहार में कुछ बचा नहीं है इसलिए ध्यान भटकाने के लिए हरियाणा का मुद्दा लेकर आ रहे हैं."
राहुल गांधी के आरोप
राहुल गांधी ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में दावा किया कि पिछले साल हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में 25 लाख फ़र्ज़ी मतों के जरिये 'वोट चोरी' किया गया.
उन्होंने एक प्रेजेंटेशन के दौरान एक महिला की तस्वीर दिखाई और आरोप लगाया कि उसने हरियाणा के 10 बूथों पर 22 बार वोट डाला.
रिजिजू ने राहुल गांधी के दावों को नकारते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष को गंभीर मुद्दों पर बात करनी चाहिए, फ़िज़ूल की बातों पर समय बर्बाद नहीं करना चाहिए.(bbc.com/hindi)


