ताजा खबर

हरियाणा में 'वोट चोरी' के राहुल गांधी के दावों पर क्या बोले प्रशांत किशोर
05-Nov-2025 7:02 PM
हरियाणा में 'वोट चोरी' के राहुल गांधी के दावों पर क्या बोले प्रशांत किशोर

पिछले साल हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'वोट चोरी' के आरोपों पर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने प्रतिक्रिया दी है.

राहुल गांधी के आरोपों को लेकर न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के सवाल पर प्रशांत किशोर ने कहा, "राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं. उनके पास ताकत है, वे लड़ें, विपक्ष के लोगों को बताएं, चुनाव आयोग को घेरें, कानूनी कार्रवाई करें."

प्रशांत किशोर ने कहा, "राहुल गांधी विपक्ष के नेता के तौर पर चुनाव की प्रक्रिया पर जो सवाल उठा रहे हैं, चुनाव आयोग को उनका जवाब देना चाहिए."

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार के चुनाव में वो मुद्दा नहीं है, यहां पलायन, भ्रष्टाचार, पढ़ाई का मुद्दा है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट