ताजा खबर
नयी दिल्ली, 5 नवंबर। कांग्रेस ने व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट के एक बयान का हवाला देते हुए बुधवार को सवाल किया कि आखिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बात से इनकार क्यों करते हैं कि उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत होती है।
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कैरोलिन लेविट की टिप्पणी का वीडियो साझा किया जिसमें उन्होंने कहा है कि ट्रंप प्रधानमंत्री मोदी का बहुत सम्मान करते हैं और दोनों एक-दूसरे से अक्सर बातचीत करते हैं।
रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘10 मई को शाम 5:37 बजे अमेरिकी विदेश मंत्री (मार्को रुबियो) की घोषणा से भारत के लोगों को पता चला कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अचानक रोक दिया गया है। अब व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट से भारत के लोगों को पता चला है कि राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी व्यापार (या) सौदे पर अक्सर एक-दूसरे से बात करते रहे हैं।’’
कांग्रेस नेता ने कहा कि दोनों नेताओं को वास्तव में एक-दूसरे से बात करनी चाहिए।
रमेश ने सवाल किया, ‘‘लेकिन प्रधानमंत्री इसे मानने से इनकार क्यों करते हैं? वह यह मानने से इनकार क्यों करते हैं कि वह राष्ट्रपति ट्रंप से बात करते हैं? वह किससे डरते हैं?’’ (भाषा)


