ताजा खबर
रेल हादसा, दिवंगतों के परिजनों को 5 लाख और घायलों को 50 हजार की आर्थिक मदद देगा राज्य
04-Nov-2025 10:33 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 4 नवम्बर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हादसे के पीड़ितों के लिए आर्थिक सहायता राशि की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार दिवंगत यात्रियों के परिजनों को ₹5 लाख और घायलों को ₹50 हजार की आर्थिक मदद देगी। उन्होंने कहा कि घायलों के समुचित निःशुल्क इलाज की व्यवस्था की गई है और इसके लिए जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राहत और बचाव कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और प्रत्येक प्रभावित व्यक्ति को समय पर सहायता दी जाए। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन, पुलिस और रेलवे अधिकारी पूरी तत्परता के साथ घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


