ताजा खबर
बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार कर रहे केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने नीतीश सरकार की ओर से महिलाओं के खाते में दस हजार रुपये ट्रांसफ़र करने के मामले में बयान दिया है.
मंगलवार को दरभंगा की एक चुनावी रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "हाल ही में मोदी जी और नीतीश कुमार जी ने जीविका दीदियों के बैंक खातों में एक करोड़ रुपये से अधिक (प्रत्येक को 10,000 रुपये) ट्रांसफर किए हैं. आरजेडी (राजद) ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर कहा है कि जीविका दीदियों से ये 10,000 रुपये वापस लिए जाएं.’’
उन्होंने कहा, ‘’मैं जीविका दीदियों से कहना चाहता हूं कि लालू और तेजस्वी को भूल जाइए. उनकी तीन पीढ़ियां भी आ जाएं, तो भी वे जीविका दीदियों से ये 10,000 रुपये वापस नहीं ले सकते."
बिहार विधानसभा चुनावों के पहले चरण में 6 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. पहले चरण का प्रचार अभियान आज शाम थम जाएगा. (bbc.com/hindi)


