ताजा खबर
इंडियन एक्सप्रेस अखबार के एक विश्लेषण में पता चला है कि महागठबंधन की उम्मीदवार सूची में सामाजिक न्याय और आनुपातिक प्रतिनिधित्व की बात करने के बावजूद कांग्रेस ने अपने लगभग 40 प्रतिशत उम्मीदवार अगड़ी जातियों से चुने हैं. पार्टी ने कुल 61 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जिनमें केवल 5 महिलाएं हैं, यानी कुल सूची का सिर्फ 8.2 प्रतिशत.
महागठबंधन में सबसे ज्यादा उम्मीदवार राजद के खाते में गए हैं. राजद 142 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि कांग्रेस 61, सीपीआई (माले) 20, विकासशील इंसान पार्टी 10, सीपीआई 9, सीपीआई (मार्क्सवादी) 4 और नई पार्टी इंडियन इनक्लूसिव पार्टी 2 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इनमें विकासशील इंसान पार्टी के दो और राजद के एक उम्मीदवार के नामांकन रद्द कर दिए गए हैं.
कुल मिलाकर गठबंधन के 251 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें 3 सीटों पर महागठबंधन ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है, जबकि 11 सीटों पर सहयोगी दलों के बीच आपसी मुकाबला होने की संभावना है. (dw.com/hi)


