ताजा खबर
हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन गोपीचंद पी. हिंदुजा का लंदन के एक अस्पताल में निधन हो गया. उनकी उम्र 85 वर्ष थी. गोपीचंद हिंदुजा परिवार के चार भाइयों में दूसरे नंबर के भाई थे. सबसे बड़े भाई श्रीचंद हिंदुजा का निधन 2023 में हुआ था, जबकि बाकी दो भाई प्रकाश और अशोक हिंदुजा हैं.
व्यावसायिक दुनिया में गोपीचंद हिंदुजा ‘जीपी’ के नाम से जाने जाने जाते थे. उन्होंने 1950 में पारिवारिक व्यवसाय में प्रवेश किया और इसे एक इंडो-मिडल ईस्ट ट्रेडिंग ऑपरेशन से एक बहुराष्ट्रीय समूह में बदलने में अहम भूमिका निभाई. वह बॉम्बे के जय हिंद कॉलेज से स्नातक थे और उन्हें यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टमिंस्टर और रिचमंड कॉलेज से मानद डॉक्टरेट की उपाधि दी गई थी.
हिंदुजा ग्रुप 11 क्षेत्रों में कारोबार करता है, जिनमें ऑटोमोटिव, बैंकिंग और वित्त, आईटी, स्वास्थ्य, रियल एस्टेट, ऊर्जा और मीडिया एवं मनोरंजन शामिल हैं. इसके प्रमुख ब्रांड्स में अशोक लेलैंड, इंडसइंड बैंक और एनएक्सटी डिजिटल लिमिटेड शामिल हैं. (dw.com/hi)


