ताजा खबर

ग्रामीणों की जमीन पर कब्जा, कांग्रेस ने बनाई जांच समिति
04-Nov-2025 8:51 PM
ग्रामीणों की जमीन पर कब्जा, कांग्रेस ने बनाई जांच समिति

बीजापुर का मामला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 नवंबर। प्रदेश कांग्रेस ने बीजापुर जिले के नैरगुड़ विकासखंड में ग्रामीणों की निजी भूमि पर हुई अवैध कब्जे की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है। यह समिति प्रभावित ग्रामवासियों से मिलकर प्रकरण की वस्तुस्थिति से अवगत होकर अपना प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रस्तुत करेगी।

समिति के संयोजक संतराम नेताम हैं और इसमें अन्य सदस्य भी शामिल हैं। इस समिति का उद्देश्य अवैध कब्जे की जांच करना और प्रभावित ग्रामीणों की स्थिति की जानकारी प्राप्त करना है।

समिति में विधायक विक्रम मंडावी, पूर्व विधायक राजमन बेंजाम, हरीश कवासी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नीना रावतिया सहित अन्य सदस्य हैं। कमेटी हफ्ते भर में जांच कर कमेटी को अपनी रिपोर्ट देगी।


अन्य पोस्ट