ताजा खबर

रेल हादसे पर कांग्रेस का आक्रोश- मृतकों को दी श्रद्धांजलि, रेल मंत्री से इस्तीफे की मांग
04-Nov-2025 8:29 PM
रेल हादसे पर कांग्रेस का आक्रोश- मृतकों को दी श्रद्धांजलि, रेल मंत्री से इस्तीफे की मांग

राज्योत्सव न रद्द करने पर भी उठाए सवाल, परिजनों को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 4 नवंबर। गतौरा स्टेशन के पास कोरबा मेमू लोकल ट्रेन और मालगाड़ी की भीषण टक्कर में हुई मौतों को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय पर तीखा हमला बोला है। हादसे के बाद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी-01 ने सोमवार शाम शहीद विनोद चौबे प्रतिमा स्थल पर कैंडल जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि देशभर में लगातार रेल हादसे हो रहे हैं, लेकिन रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव न तो इस्तीफा दे रहे हैं, न ही कोई ठोस सुधार कर रहे हैं।
पार्टी का कहना है कि “संचार प्रणाली के कंप्यूटरीकरण के बाद से रेल दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है। रेलवे दावा करता है कि एक ही ट्रैक पर कई ट्रेनें सुरक्षित दूरी बनाकर चलती हैं, पर यह हादसा साबित करता है कि पूरा सिस्टम फेल है और यात्रियों की जान अब भगवान भरोसे है।”

कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाया कि हादसे की गंभीरता के बावजूद बिलासपुर में राज्योत्सव कार्यक्रम को रद्द नहीं किया गया, जबकि इस समय घायलों की मदद और राहत कार्य को प्राथमिकता दी जानी चाहिए थी। पार्टी ने कहा कि “राज्योत्सव से ज़्यादा ज़रूरत घायलों की जान बचाने की है। सरकार ने असंवेदनशील रवैया दिखाया है।”

कांग्रेस ने मांग की कि मृतकों के परिजनों को 1 करोड़, गंभीर घायलों को 50 लाख तथा सामान्य घायलों को 5 लाख रुपये सहायता राशि दी जाए। इसके अलावा परिवार के एक सदस्य को रेल विभाग में नियमित नौकरी देने की भी मांग रखी गई। पार्टी ने बिलासपुर ज़ोन के जिम्मेदार अफसरों को निलंबित करने और रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग की है।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पूर्व महापौर रामशरण यादव, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष भरत कश्यप, प्रवक्ता ऋषि पांडेय, ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेमन, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजू यादव, पूर्व पार्षद रमाशंकर बघेल, स्वर्णा शुक्ला, शेख नजीरुद्दीन, आशुतोष शर्मा, अयाज़ खान, अहमद असद, रवि गेडाम, रमज़ान गौरी, कृष्ण मुरारी बाजपेयी, रितेश मसीह, वकार खान, वसीम बख़्स, अखलाक खान, कमल गुप्ता सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट