ताजा खबर
राज्य निदेशक ने ट्रेनिंग सेशन में पूरी प्रक्रिया बताई
रायपुर, 4 नवंबर। निगम के वार्ड 52 में जनगणना पूर्व प्रशिक्षण कार्य में संलन अधिकारियो एवं कर्मचारियों का 3 दिवसीय प्रशिक्षण आज से शुरू हुआ। 6 नवंबर तक निगम मुख्यालय के सभागार में प्रातः 9:30 से 5:00 बजे तक जारी रहेगा। प्रशिक्षण में जनगणना निदेशक कार्तिकेय गोयल, कलेक्टर रायपुर जिला डॉ. गौरव कुमार सिंह, निगम आयुक्त विश्वदीप, अपर कलेक्टर मनीष मिश्रा संयुक्त निदेशक अशोक मिश्र, उप निदेशक प्रदीप साव, उपायुक्त जसदेव बाबरा, जोन कमिश्नर विवेकानंद दुबे उपस्थित थे ।
गोयल ने बताया गया कि जनगणना 2027 का कार्य पूर्णतः डिजिटल होगा एवं आम जनता के लिए स्व गणना का विकल्प भी रहेगा। स्व गणना के दौरान आम जनता अपनी जानकारी स्वयं भी भर सकेगी। यह कार्य निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ सम्पादित किया जाना है और आपसे प्राप्त फीडबैक के आधार पर भारत सरकार के द्वारा मुख्य जनगणना के दौरान एप एवं अन्य प्रक्रियाओं में आवश्यक सुधार किया जायेगा ।
कलेक्टर ने बताया कि जनगणना कार्य में आप सभी संलग्न है और मुख्य जनगणना के लिए रायपुर जिले के लिए ट्रेनर्स की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी ।
इस वार्ड में 10 नवंबर, से 30 नवंबर के दौरान संपादित किया जाएगा। 1 नवंबर से 7 नवंबर तक चार्ज अधिकारी के द्वारा चयनित परिवारों के लिए स्व गणना का भी विकल्प होगा ।
जनगणना 2027 की प्रारम्भिक तैयारियों के क्रम में पूर्वाभ्यास के रूप में प्रथम चरण मकान सूचीकरण एवं मकानों की गणना का पूर्व परीक्षण (प्री टेस्ट) परीक्षण (प्री टेस्ट) किया जाना है। इसका उद्देश्य जनगणना के दौरान पूछे जाने वाले प्रश्नो, जनगणना प्रक्रिया की कार्यप्रणाली, प्रशिक्षण की प्रभावशीलता, लॉजिस्टिक्स, प्रिंटिंग प्रक्रिया, डाटा की गुणवता का आंकलन, फील्ड कार्य के दौरान आने वाली संभावित समस्याओं की पहचान करना आदि का परीक्षण किया जाएगा। जनगणना के फील्ड कार्य के दौरान आंकड़ों के संग्रहण हेतु प्रथम बार मोबाइल एप का उपयोग किया जा रहा है जिसकी टेस्टिंग भी पूर्व-परीक्षण के फील्ड कार्य के दौरान किया जाएगा।
साथ ही स्व-गणना, डिजिटल मैपिंग टूल्स एवं रियल टाइम मानीटरिंग एवं प्रबंधन के लिए वेब पोर्टल की टेस्टिंग भी किया जाएगा।


