ताजा खबर

बिलासपुर में बड़ा रेल हादसा, कलेक्टर ने की चार मौतों पुष्टि
04-Nov-2025 6:02 PM
बिलासपुर में बड़ा रेल हादसा, कलेक्टर ने की चार मौतों पुष्टि

कोरबा मेमू ट्रेन और मालगाड़ी में जोरदार टक्कर

 रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 4 नवंबर।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार शाम लगभग 4 बजे एक बड़ा रेल हादसा हो गया। गेवरा से बिलासपुर आ रही कोरबा मेमू लोकल ट्रेन (नंबर 68733) और बिलासपुर से आ रही मालगाड़ी के बीच लाल खदान क्षेत्र में जोरदार टक्कर हो गई। हादसा शाम करीब चार बजे गतौरा और बिलासपुर के बीच अपलाइन पर हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि मेमू ट्रेन का इंजन मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया और डिब्बे पटरी से उतर गए। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है। यात्रियों में दहशत का वातावरण बना हुआ है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, छह लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है, जबकि कई यात्री घायल हैं। चार मौतों की कलेक्टर संजय अग्रवाल ने पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि दो घायल अभी तक फंसे हुए हैं, जिन्हें बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। इनमें लोको पायलट भी हो सकते हैं। घायलों को अपोलो अस्पताल, सिम्स चिकित्सालय तथा कुछ को निजी अस्पतालों में रेफर किया गया है। घायलों में एक की हालत गंभीर है।

हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे, पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं। रेस्क्यू अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। कई यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है, जबकि गंभीर रूप से घायल यात्रियों को ट्रेन के अंदर ही प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। कई एंबुलेंस घटनास्थल पर तैनात हैं। बिलासपुर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह भी मौके पर मौजूद हैं और राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।

रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों और उनके परिजनों की सुविधा के लिए आपातकालीन संपर्क नंबर जारी किए हैं—
0 बिलासपुर - 7777857335, 7869953330
0 चांपा - 8085956528
0 रायगढ़ - 9752485600
0 पेंड्रा रोड - 8294730162
0 कोरबा - 7869953330
रेल प्रशासन ने बताया कि राहत और बचाव कार्य पूरी तत्परता से जारी है। मेडिकल यूनिट और डिविजनल अफसरों को मौके पर भेजा गया है। फिलहाल बिलासपुर-कटनी रेल सेक्शन पर ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया है। कई एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द या डायवर्ट किया गया है।

एक यात्री ने बताया, हम बिलासपुर आ रहे थे, तभी अचानक तेज झटका लगा। खिड़की से देखा तो इंजन मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया था। हम लोग तुरंत नीचे कूद गए और फंसे हुए यात्रियों को निकालने में मदद करने लगे।

हादसे के बाद के वीडियो और तस्वीरों में ट्रेन के डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त दिख रहे हैं। आसपास के गांवों से भी लोग मदद के लिए मौके पर पहुंच गए हैं।




 


अन्य पोस्ट