ताजा खबर

नांदगांव शहर का मध्य हिस्सा छावनी में रहेगा तब्दील, 5 आईपीएस की ड्यूटी
04-Nov-2025 12:10 PM
नांदगांव शहर का मध्य हिस्सा छावनी में रहेगा तब्दील, 5 आईपीएस की ड्यूटी

उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन के दौरे में चप्पे-चप्पे पर जवान रहेंगे तैनात, हेलीकाप्टर से सुरक्षा की निगरानी

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

राजनांदगांव, 4 नवंबर। देश के उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन कल 5 नवंबर को शहर में तकरीबन 6 घंटे के प्रवास में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उपराष्ट्रपति के प्रशासनिक दौरे का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी हो गया है। उपराष्ट्रपति के दौरे के कारण राजनांदगांव शहर का मध्य हिस्सा तकरीबन 6 से 8 घंटे तक छावनी में तब्दील रहेगा। उदयाचल के अलावा जिस रास्ते से उपराष्ट्रपति का काफिला गुजरेगा, वहां  चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात रहेंगे। उपराष्ट्रपति की सुरक्षा के कारण शहर का मध्य हिस्सा लगभग 7-8 घंटे जवानों के कंट्रोल में रहेगा।

उपराष्ट्रपति के कार्यालय से स्थानीय प्रशासन को दौरे की विस्तृत जानकारी मिल गई है। उपराष्ट्रपति के प्रवास के चलते  राज्य सरकार ने एक आईजी और एक डीआईजी समेत  5 आईपीएस को सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी है। राजनांदगांव आईजी अभिषेक शांडिल्य सुरक्षा को लेकर लगातार प्रशासन के साथ बैठक कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि राज्य सरकार ने डीआईजी प्रशांत अग्रवाल, आईपीएस अभिषेक पल्लव और कवर्धा एसपी धर्मेन्द्र छवई को भी ड्यूटी की जिम्मेदारी दी है।  इधर उपराष्ट्रपति दोपहर 01 बजे के आसपास हेलीकाप्टर से स्थानीय पीटीएस स्थित हेलीपेड़ में उतरेंगे।  वह सीधे हेलीपेड से स्पीकर हाउस जाएंगे। पहले उपराष्ट्रपति का आरके नगर से कमला कॉलेज होकर उदयाचल कार्यक्रम स्थल में जाने का था, लेकिन अब वह भोजन के लिए सीधे स्पीकर हाउस जाएंगे। वहां से उनका उदयाचल स्थित नवीन अस्पताल भवन का उद्घाटन करने का कार्यक्रम है। इसके बाद वह स्टेट हाईस्कूल में स्थित लखपति दीदी के कार्यक्रम में शामिल होंगे। उपराष्ट्रपति के दौरे के चलते हेलीकाप्टर से भी आसमान से निगरानी की जा रही है। मंगलवार को भी हेलीकाप्टर ने उड़ान भरकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है। बताया जा रहा है कि उपराष्ट्रपति के साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, स्पीकर डॉ. रमन सिंह के अलावा राज्य सरकार के मंत्रीगण पहुंचेंगे। लिहाजा पुलिस लाइन में दो हेलीपेड़ भी बनाए गए हैं।  उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन शाम 4 बजे के बाद राजधानी रायपुर लौट जाएंगे। वहां राज्योत्सव के कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद देर रात विमान से दिल्ली लौट जाएंगे।


अन्य पोस्ट