ताजा खबर

तीन दिन की किरकिरी के बाद कल परसों राज्योत्सव के लिए बसें चलेंगी
03-Nov-2025 8:58 PM
तीन दिन की किरकिरी के बाद कल परसों राज्योत्सव के लिए बसें चलेंगी

रायपुर, 3 नवंबर। पहले तीन दिन में  हुई किरकिरी के बाद नगर निगम ने कल परसों के लिए नवा रायपुर तक निशुल्क बस चलाने का फैसला किया है। बता दें कि परसों उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन के प्रवास के साथ एयर शो भी है। समापन समारोह में भीड़ जुटाने की भी रणनीति बताई जा रही है।

4 एवं 5 नवंब को  पुराने   शहर  से नवा रायपुर  राज्योत्सव स्थल तक आम नागरिकों को ले जाने एवं वापस लाने के लिए बस की व्यवस्था की जा रही है। दोनों ही दिन ये बसें  सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक एवं शाम 4:00 बजे से 10:00 बजे तक रायपुर शहर के विभिन्न स्थानों रायपुर रेलवे स्टेशन, भाटागांव बस स्टैंड, तेलीबांधा चौक, पचपेड़ीनाका , साइंस कॉलेज एवं कालीबाड़ी चौक से  रवाना होंगी। यह बस सेवा पूर्ण रूप से निःशुल्क रहेगी,  जिससे अधिक से अधिक संख्या में रायपुर शहर के निवासी नागरिक नवा रायपुर राज्योत्सव स्थल पर पहुंच पाएंगे एवं  5 नवंबर  को होने वाले भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम के एयर शो का भरपूर आनंद ले पाएंगे।


अन्य पोस्ट