ताजा खबर

देखें VIDEO: हाई सीसी बाइक पर सवार सीएम सेफ राइडिंग के टिप्स दे रहे
03-Nov-2025 7:53 PM
देखें VIDEO: हाई सीसी बाइक पर सवार सीएम सेफ राइडिंग के टिप्स दे रहे

रायपुर, 3 अक्टूबर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे बाइकर नजर आ रहे हैं। रेड शर्ट, स्टाइलिश गॉगल में  और दमदार  हाई-CC बाइक चला रहे हैं ।  वीडियो में साय अपने खास अंदाज़ में युवाओं को सेफ राइडिंग और एडवेंचर स्पोर्ट्स से जुड़ने का संदेश देते नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री कहते हैं- “रफ्तार सड़कों पर नहीं, रेसिंग ट्रैक पर होगी। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाना जरूरी है।

मुख्यमंत्री का यह वीडियो दरअसल उस सुपर क्रॉस रेसिंग चैंपियनशिप से जुड़ा है, जिसकी मेजबानी छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन कर रही है। यह 8 और 9 नवंबर को रायपुर के बूढ़ातालाब आउटडोर स्टेडियम में होगा।  इस प्रतियोगिता में 100 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के बाइकर्स हिस्सा लेंगे, जबकि 20 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की गई है।

छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष उज्जवल दीपक ने बताया कि इस बार आयोजन की थीम “सेफ रेसिंग और सेफ ड्राइविंग” रखी गई है। इसका उद्देश्य युवाओं को असुरक्षित रेसिंग से रोककर उन्हें सुरक्षित और प्रोफेशनल ट्रैक पर रेसिंग के लिए प्रेरित करना है।

इसी थीम के तहत सोनपुर (पाटन) में प्री-इवेंट ट्रेनिंग सेशन चल रहा है, जिसमें रोजाना छत्तीसगढ़ के 10 बाइकर अपनी राइडिंग स्किल्स को निखार रहे हैं।
8 और 9 नवंबर के लिए 3 हजार टिकटें ऑनलाइन बिक्री के लिए जारी की जाएंगी। टिकट की कीमत ₹499 प्रति टिकट तय की गई है। विजेताओं को कुल ₹5 लाख रुपए तक की प्राइज मनी प्रदान की जाएगी। अब तक 108 नेशनल लेवल बाइकर्स रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं, जिनमें देश के शीर्ष सुपर क्रॉस राइडर्स शामिल हैं।
बूढ़ातालाब आउटडोर स्टेडियम को एक अत्याधुनिक मोटर रेसिंग ट्रैक में बदला जा रहा है। दो


अन्य पोस्ट