ताजा खबर
एनटीए ने रविवार रात जारी किया स्पष्टीकरण
छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 3 नवंबर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर के अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली जेईई मेन 2026 परीक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण स्पष्टीकरण जारी किया है। एनटीए ने साफ कर दिया है कि परीक्षा के दौरान छात्रों को किसी भी प्रकार के कैलकुलेटर का उपयोग करने की अनुमति नहीं होगी, जिसमें ऑन-स्क्रीन वर्चुअल कैलकुलेटर भी शामिल है।
दरअसल एनटीए ने जेईई मेन 2026 के लिए जारी किए गए इन्फॉर्मेशन बुलेटिन में पहले यह लिखा था कि कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी) के दौरान उम्मीदवारों को एक ऑन-स्क्रीन स्टैंडर्ड कैलकुलेटर उपलब्ध कराया जाएगा। इस जानकारी के कारण छात्रों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई थी। यह भी बताया गया था कि यह कैलकुलेटर जोड़, घटाव, गुणा, भाग, वर्गमूल और प्रतिशत जैसे बुनियादी कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
एनटीए ने रविवार रात एक नोटिस जारी कर स्पष्ट किया कि बुलेटिन में ऑन-स्क्रीन कैलकुलेटर के बारे में "टाइपिंग एरर" के कारण हुआ था। एनटीए ने अपने खेद में कहा कि भले ही उनके सामान्य परीक्षा प्लेटफॉर्म पर कैलकुलेटर की सुविधा मौजूद हो, लेकिन जेईई मेन परीक्षा में इसका उपयोग सख्त मना है।
छात्रों को सलाह दी है कि वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in से रिवाइज्ड इन्फॉर्मेशन बुलेटिन डाउनलोड करें।
परीक्षा की मुख्य बातें-
परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर को शुरू हुई थी, जो 27 नवंबर तक ओपन रहेगी।
परीक्षा की पहली तिथि: पहला सत्र 21 जनवरी से 30 जनवरी 26 तक आयोजित किया जाएगा।
पेपर पैटर्न: पेपर 1 (B.E./B.Tech) पूरी तरह से कंप्यूटर-आधारित टेस्ट होगा, जिसमें कुल 300 अंक के लिए 75 प्रश्न होंगे।
मार्किंग स्कीम: प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे, और प्रत्येक गलत मल्टीपल चॉइस प्रश्न (MCQ) के लिए 1 अंक काटा जाएगा।


