ताजा खबर

दुलारचंद यादव की हत्या के बाद बिहार में क़ानून-व्यवस्था पर उठते सवाल पर चिराग पासवान क्या बोले
03-Nov-2025 9:43 AM
दुलारचंद यादव की हत्या के बाद बिहार में क़ानून-व्यवस्था पर उठते सवाल पर चिराग पासवान क्या बोले

बिहार में दुलारचंद यादव की हत्या के बाद विपक्षी दलों ने राज्य में क़ानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. इन आरोपों का केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने जवाब दिया है.

उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, "अगर अपराधियों को संरक्षण देते तो कल (शनिवार) रात जो कार्रवाई (अनंत सिंह की गिरफ़्तारी) हुई है, वह नहीं होती."

चिराग पासवान ने कहा, "हमारी सरकार एक बात को लेकर स्पष्ट है और जैसा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं कि ना हम किसी को बचाते हैं और ना किसी को फंसाते हैं."

उन्होंने कहा, "जो घटना घटी है वह दुखद है. मैं कतई इस बात का पक्षधर नहीं हूं कि आपके कार्यकाल से मेरे कार्यकाल में अपराध कम है. अगर एक भी घटना घटती है तो हमारी सरकार के लिए चिंता का विषय है."

चिराग पासवान ने कहा कि इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. हर दोषी के ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्रवाई होगी.

दुलारचंद यादव की हत्या के बाद आरजेडी और कांग्रेस ने बिहार में क़ानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि बिहार में 'महाजंगलराज' की स्थिति है और राज्य में 'हर रोज़ गोलियां चल रही' हैं.

वहीं कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि यह 'असली जंगलराज है, जहां चुनाव के बीच में नेताओं पर गोलीबारी हो रही है और ये नेता करवा रहे हैं'.

दुलारचंद यादव की 30 अक्तूबर की दोपहर मोकामा में हत्या कर दी गई थी.

उनकी हत्या का आरोप 'बाहुबली' नेता और मोकामा से जेडीयू के उम्मीदवार अनंत सिंह पर है. उन्हें शनिवार रात गिरफ़्तार किया गया. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट