ताजा खबर

अनंत सिंह की गिरफ़्तारी के बाद चुनाव आयोग ने क्या कहा?
03-Nov-2025 9:42 AM
अनंत सिंह की गिरफ़्तारी के बाद चुनाव आयोग ने क्या कहा?

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने रविवार को कहा कि 'हिंसा की कोई गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी'.

ज्ञानेश कुमार का यह बयान ऐसे समय में आया है जब बिहार में दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में 'बाहुबली' नेता अनंत सिंह को गिरफ़्तार कर लिया गया है.

ज्ञानेश कुमार से मीडिया से बातचीत में कहा, "मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि चुनाव आयोग के लिए ना कोई पक्ष है ना कोई विपक्ष है, सब समकक्ष हैं."

उन्होंने कहा, "जहां तक हिंसा की बात है चुनाव आयोग स्पष्ट करना चाहता है कि चुनाव आयोग हिंसा के प्रति शून्य सहिष्णुता रखता है. हिंसा की कोई गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी."

बिहार चुनाव को लेकर उन्होंने कहा, "सामान्य मतदाता शांतिपूर्वक अपनी स्वेच्छा के अनुसार पारदर्शी तरीके़ से मतदान कर पाएं उसके लिए चुनाव आयोग पूरी तैयार है."(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट