ताजा खबर

इसरो ने लॉन्च किया 4,400 किलो का सीएमएस-03 सैटेलाइट
03-Nov-2025 9:39 AM
इसरो ने लॉन्च किया 4,400 किलो का सीएमएस-03 सैटेलाइट

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो ने सीएमएस-03 नाम का कम्युनिकेशन सैटेलाइट सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है.

इसरो के चेयरमैन वी. नारायणन ने लॉन्च के बाद कहा, "एलवीएम3-एम5 ने सीएमएस-03 कम्युनिकेशन सैटेलाइट को सफलतापूर्वक निर्धारित कक्षा में स्थापित कर दिया है."

उन्होंने कहा, "मैं पूरी इसरो टीम और सभी पार्टनर्स को उनकी भूमिका और योगदान के लिए बधाई देता हूं. आज का मिशन भारत के लिए एक और गौरव लेकर आया है."

इसके साथ ही चेयरमैन वी. नारायणन ने यह भी कहा, "वित्त वर्ष के आख़िर तक सात और सैटेलाइट लॉन्च होंगे. गगनयान का पहला मानवरहित मिशन भी एडवांस स्टेज में पहुंच चुका है."

इसरो के अनुसार, रविवार शाम लॉन्च किया गया सीएमएस-03 सैटेलाइट एक मल्टी-बैंड कम्युनिकेशन सैटेलाइट है.

यह 4 हज़ार 400 किलो वज़न वाला सैटेलाइट भारत से लॉन्च किया गया अब तक का सबसे भारी सैटेलाइट है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट