ताजा खबर
-मोहर सिंह मीणा
राजस्थान के जोधपुर ज़िले के फलोदी में देर शाम हुए एक सड़क हादसे में पंद्रह लोगों की मौत हो गई है.
हादसे में घायल हुए कुछ लोगों को इलाज के लिए जोधपुर रेफर किया गया है.
मातोडा पुलिस थाना इलाक़े में भारत माला हाइवे पर सड़क किनारे खड़े एक ट्रॉले में टेंपो ट्रैवलर ने टक्कर मार दी.
टेंपो ट्रैवलर सवार सभी लोग जोधपुर में सूरसागर के रहने वाले थे और कोलायत में एक आश्रम से दर्शन कर लौट रहे थे.
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने इस घटना पर शोक जताया है.
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "फलोदी के मतोडा क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं."
हादसे पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक्स पर लिखा है, "मुझे पटना में अभी समाचार मिला है कि फलोदी के मतोडा में सड़क हादसे में 15 लोगों की मृत्यु हुई है. यह सुनकर मन बेहद दुखी है. मैं ईश्वर से सभी दिवंगतों को अपने श्रीचरणों में स्थान देने एवं उनके परिजनों को हिम्मत देने तथा घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं." (bbc.com/hindi)


