ताजा खबर

राष्ट्रपति मुर्मु ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तारीफ़ की, पीएम मोदी क्या बोले
03-Nov-2025 8:41 AM
राष्ट्रपति मुर्मु ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तारीफ़ की, पीएम मोदी क्या बोले

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप जीतने पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने बधाई दी है.

राष्ट्रपति मुर्मु ने कहा, "भारतीय महिला क्रिकेट टीम के हर एक सदस्य को आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 जीतने पर मेरी हार्दिक बधाई. उन्होंने पहली बार यह खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है."

उन्होंने कहा, "टीम लगातार अच्छा खेल रही है और आज उन्हें उनकी प्रतिभा और प्रदर्शन के अनुरूप नतीजा मिला है. यह ऐतिहासिक पल महिला क्रिकेट को और ऊंचाइयों तक ले जाएगा. मैं इस बात की सराहना करती हूं कि लड़कियों ने भारत को गौरवान्वित किया है."

वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के फ़ाइनल में भारतीय टीम की शानदार जीत. फ़ाइनल में खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतरीन स्किल और आत्मविश्वास से भरा था. पूरे टूर्नामेंट में टीम ने असाधारण टीमवर्क और दृढ़ता दिखाई. हमारे खिलाड़ियों को बधाई. यह ऐतिहासिक जीत भविष्य के चैंपियनों को खेलों में आने के लिए प्रेरित करेगी."

भारतीय टीम पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनी है. उनकी इस सफ़लता पर उन्हें दुनिया भर से बधाइयां मिल रही हैं.

नेताओं के अलावा टेक जगत के सत्या नडेला, सुंदर पिचाई जैसे दिग्गजों ने भी उन्हें बधाई दी है. इसके अलावा तमाम खिलाड़ियों ने भी महिला क्रिकेट टीम की तारीफ़ की.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट