ताजा खबर

बाइक सवार युवक युवती फूल तोड़ रही महिला के गले से चेन छीन भागे
02-Nov-2025 8:49 PM
बाइक सवार युवक युवती फूल तोड़ रही महिला के गले से चेन छीन भागे

रायपुर, 2 नवंबर। रविवार तड़के फूल तोड़ने  निकली निकली महिला के गले से बाइक सवारों ने झपट्टा मारकर सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए। इनमें एक लड़का और लड़की  शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता सब्जी बेचने का काम करती हैं। महिला ने बताया कि वह पढ़ी-लिखी नहीं हैं और रोज की तरह शनिवार सुबह करीब 4:30 बजे पैदल टहलने के लिए घर से निकलीं। टहलते हुए जब वह गली नंबर 05-बी में पहुंचीं, तो संजय श्रीवास्तव के घर के पास फूल तोड़ रही थी। इसी दौरान करीब सुबह 5:00 बजे, एक मोटरसाइकिल पर सवार  युवक और  युवती वहां पहुंचे। बाइक रोककर युवक ने महिला से दो फूल मांगे। महिला ने कहा कि वह फूल तोड़कर दे रही है और जैसे ही पीछे मुड़ी, तभी युवक ने अचानक झपट्टा मारकर महिला के गले में पहनी सोने की चेन खींच ली। युवक बाइक स्टार्ट कर तेजी से भाग गया, उसके पीछे बैठी युवती भी साथ में थी। महिला ने शोर मचाया।

पीड़िता ने तुरंत घर जाकर अपने बेटे खेमलाल साहू को पूरी बात बताई। बेटे के साथ महिला ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।महिला के अनुसार, चेन का वजन लगभग 10 ग्राम और कीमत करीब 30 हजार रुपये है।  

पुलिस ने मामले में अज्ञात युवक-युवती के खिलाफ चेन स्नैचिंग का अपराध दर्ज कर  जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने  वारदात वाले क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो  पता चला है कि बाइक ब्लैक कलर की थी, जिस पर कोई नंबर प्लेट स्पष्ट नहीं थी।


अन्य पोस्ट